उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना के 1980 नए मामले, 27 हजार कंटेनमेंट जोन बने

कोरोना वायरस का संक्रमण पूरी रफ्तार से प्रदेश में फैल रहा है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1980 नए मरीज सामने आए हैं. इस दौरान लखनऊ के अस्पतालों में बेड नहीं मिल पा रहा है. हर गांव में क्वारन्टीन सेंटर बनाने और हर रोज ढाई लाख टेस्ट करने के निर्देश दिए गए हैं.

कोरोना अपडेट
कोरोना अपडेट

By

Published : Apr 15, 2021, 7:53 AM IST

लखनऊ: कोरोना वायरस हर रोज नए रिकॉर्ड बना रहा है. हजारों मरीज रोजाना आने से राजधानी के कोविड अस्पताल फुल हैं. गंभीर मरीजों को वेंटिलेटर नहीं मिल पा रहा है. गुरुवार को 24 घंटे में कोरोना के 1980 नए मरीज मिले हैं. इसके साथ ही प्रदेश में 27 हजार से अधिक कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं.

कल मिले थे 20, 510 मरीज
बुधवार को कुल 2,10,121 सैम्पल की जांच की गई थी. इसमें 90,000 से अधिक सैम्पलों की जांच आरटीपीसीआर से की गई थी. कल कोरोना से संक्रमित 20,510 नए मरीज मिले थे, जिसके बाद प्रदेश में 1,11,835 कोरोना के एक्टिव मामले हो गए. वहीं 97,190 लोग होम आइसोलेशन में हैं. निजी चिकित्सालयों में 1648 मरीज इलाज करा रहे हैं. इसके साथ ही सीएम ने स्टेट प्लेन अहमदाबाद भेजकर रेमेडीसिवर इंजेक्शन की 25 हजार डोज मंगवा ली है.

गांवों में बनेंगे क्वारंटीन सेंटर
गांव और शहर में क्वारंंटीन सेन्टर बनाए जा रहे हैं. इनमें प्रवासियों को रखा जायेगा. सेन्टरों में मूलभूत सुविधाओं के साथ-साथ खाने की भी व्यवस्था होगी. प्रत्येक जनपद के जिलाधिकारी अपने स्तर से प्रदेश के बाहर से आने वाले लोगों को इन सेन्टरों में खाने और ठहराने की व्यवस्था करेंगे.

97 हजार लोगों को लगी डोज
45 वर्ष से अधिक आयु वालों का कोविड वैक्सीनेशन किया जा रहा है. अब तक 83,49,009 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी गई. वहीं पहली डोज लेने वालों में से 13,93,075 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज दी गई है. अब तक कुल 97,42,084 वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है.

इसे भी पढ़ेंः-यूपी पंचायत चुनाव का पहला चरण, यहां देखें जिलेवार स्थिति

यह भी जानें

  • निजी चिकित्सालयों में कोविड-19 के इलाज की दरों का बोर्ड लगवाने के निर्देश.
  • निजी प्रयोगशाला में जांच के लिए 700 रुपये का भुगतान करना होगा.
  • घर से सैम्पल कलेक्ट करने पर 900 रुपये का भुगतान करना होगा.
  • चिकित्साधिकारी के पास या हेल्पलाइन नं-18001805145 पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं.
  • 12 अप्रैल को पांच लाख, आठ हजार से अधिक वैक्सीन लगाई गई.

यह भी संक्रमित

  • आबकारी आयुक्त गुरु प्रसाद कोरोना पॉजिटिव.
  • अपर आयुक्त हरिश्चंद्र कोरोना पॉजिटिव.
  • आईएस दीपक कुमार भी कोविड पॉजिटिव.
  • आईएएस शिवाकांत द्विवेदी कोरोना पॉजिटिव.

ABOUT THE AUTHOR

...view details