लखनऊ: कोरोना वायरस हर रोज नए रिकॉर्ड बना रहा है. हजारों मरीज रोजाना आने से राजधानी के कोविड अस्पताल फुल हैं. गंभीर मरीजों को वेंटिलेटर नहीं मिल पा रहा है. गुरुवार को 24 घंटे में कोरोना के 1980 नए मरीज मिले हैं. इसके साथ ही प्रदेश में 27 हजार से अधिक कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं.
कल मिले थे 20, 510 मरीज
बुधवार को कुल 2,10,121 सैम्पल की जांच की गई थी. इसमें 90,000 से अधिक सैम्पलों की जांच आरटीपीसीआर से की गई थी. कल कोरोना से संक्रमित 20,510 नए मरीज मिले थे, जिसके बाद प्रदेश में 1,11,835 कोरोना के एक्टिव मामले हो गए. वहीं 97,190 लोग होम आइसोलेशन में हैं. निजी चिकित्सालयों में 1648 मरीज इलाज करा रहे हैं. इसके साथ ही सीएम ने स्टेट प्लेन अहमदाबाद भेजकर रेमेडीसिवर इंजेक्शन की 25 हजार डोज मंगवा ली है.
गांवों में बनेंगे क्वारंटीन सेंटर
गांव और शहर में क्वारंंटीन सेन्टर बनाए जा रहे हैं. इनमें प्रवासियों को रखा जायेगा. सेन्टरों में मूलभूत सुविधाओं के साथ-साथ खाने की भी व्यवस्था होगी. प्रत्येक जनपद के जिलाधिकारी अपने स्तर से प्रदेश के बाहर से आने वाले लोगों को इन सेन्टरों में खाने और ठहराने की व्यवस्था करेंगे.