उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी की जेलों में 1641 कैदी कोरोना संक्रमित

उत्तर प्रदेश की जेलों में बंद 1641 कैदी कोरोना की दूसरी लहर के दौरान इस महामारी के चपेट में आ चुके हैं. ऐसे में कैदियों में कोरोना का संक्रमण फैलने से रोकने के लिए प्रदेश भर में 45 अस्थाई जेल बनाई गई है. जिसमें कोरोना संक्रमित कैदियों को रखा गया है.

राजधानी लखनऊ के जेलों तक पहुंचा कोरोना
राजधानी लखनऊ के जेलों तक पहुंचा कोरोना

By

Published : Apr 27, 2021, 8:36 PM IST

लखनऊ :प्रदेश की जेलों में भी कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. कोरोना की दूसरी लहर में अब तक 1,641 कैदी इस महामारी से संक्रमित हो चुके हैं. इसके अतिरिक्त 2 कैदी, 2 जेल सुरक्षाकर्मी और 1 जेल अधिकारी की कोरोना संक्रमण के कारण मौत हो चुकी है. जबकि कोरोना की पहली लहर में सिर्फ 1 कैदी की मौत हुई थी.

प्रदेश में बनाई गई 45 अस्थाई जेल

जेल विभाग के मुताबिक, गाजीपुर जेल में सर्वाधिक 70 कैदी और मेरठ जेल में सबसे कम एक कैदी कोरोना संक्रमित है. इन कैदियों का इलाज चल रहा है. जेल में बंद कैदियों में कोरोना का संक्रमण फैलने से रोकने के लिए प्रदेश में 45 अस्थाई जेलें बनाई गई हैं. इसमें 3,165 कैदी रखे गए हैं. जबकि 72 स्थाई जेलों में 1,08,841 कैदी बंद हैं.

डीजी जेल आनंद कुमार ने बताया कि कैदियों को कोरोना से बचाने के लिए टीका लगाया जा रहा है. प्रदेश की विभिन्न जेलों में 45 वर्ष से अधिक उम्र के 25,790 कैदी हैं. इसमें से 22,375 कैदियों का टीकाकरण हो चुका है. शेष का भी टीकाकरण किया जा रहा है.

पूरी निष्ठा से सेवाएं दे रहे जेलकर्मी

डीजी जेल का कहना है कि कोरोना काल में जेल अधिकारी और कर्मचारी पूरी निष्ठा से अपनी सेवाएं दे रहे हैं. उन्होंने मातहतों से अपील की है कि सभी लोग अपने परिवार का ध्यान रखते हुए, खुद को संक्रमण से बचाने के लिए सभी उपाय करें.

इसे भी पढ़ें-हनीमून पैकेज पर कतर गया कपल, जेल से रिहा होकर दो साल बाद लौटेगा मुंबई

ABOUT THE AUTHOR

...view details