कानपुर:शहर में शनिवार को कोरोना के कुल 151 नए मामले सामने आए हैं. जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 25,630 तक पहुंच गया है. वहीं शनिवार को 28 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौटे, इससे अब तक स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 6,629 हो चुकी है.
कानपुर: 24 घंटे में कोरोना के 151 नए मिले मरीज - कोविड 19 खबर
उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर में शनिवार को 151 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई. जिले में अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 25,630 हो चुकी है.
कानपुर महानगर में कोरोना संक्रमण का कहर लगातार जारी है. स्वास्थ्य आला अधिकारी और जिला प्रशासन लगातार कोरोना को नियंत्रित करने के लिए लगे हुए हैं. चिंता की बात यह है कि अब संक्रमण से मरने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. रोजाना पहले से अधिक मौतें हो रही हैं.
रविवार को जिले में 151 नए लोगों की रिपोर्ट कोरोना संक्रमण पाई गई. साथ ही शनिवार को ही कोरोना से 6 लोगों की मौत हुई, इससे मरने वालों का आंकड़ा 6,629 तक पहुंच गया है. वहीं 3,055 कोरोना के एक्टिव केसेस हैं.