उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: 15 हजार का इनामी चढ़ा पुलिस के हत्थे

लखनऊ पीजीआई पुलिस ने 15 हजार के इनामी को गिरफ्तार किया है, जो काफी समय से पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था. गिरफ्तार किया गया अभियुक्त ईश्वर कांत सिंह एक शातिर किस्म का अपराधी है, जिसको गुरुवार सुबह पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

Lucknow news
Lucknow news

By

Published : Aug 7, 2020, 4:19 AM IST

लखनऊ: पुलिस कमिश्नर के आदेश पर डीसीपी ईस्ट चारू निगम के निर्देशन में काम कर रहे पीजीआई इंस्पेक्टर केके मिश्रा को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने 15 हजार के इनामी ईश्वर कांत सिंह को गिरफ्तार किया है. आरोपी पर लोगों के साथ शातिराना तरीके से संपत्ति को अपने नाम कराने का आरोप है.

संपत्ति धोखाधड़ी का आरोप

राजधानी की पीजीआई पुलिस ने 15 हजार के इनामी अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. लखनऊ पुलिस को वांछित अभियुक्त की काफी समय से तलाश थी. पकड़ा गया शातिर अभियुक्त ईश्वर कांत सिंह जो लखनऊ का वांछित अपराधी है, जिसके ऊपर लखनऊ के अन्य थाने में करीब डेढ़ दर्जन मुकदमे पंजीकृत हैं. अभियुक्त ईश्वर कांत पर लोगों के साथ धोखाधड़ी कर उनकी संपत्ति को बेचने और अपने नाम करा लेने जैसे विभिन्न अपराध हैं. ईश्वर कांत को पुलिस काफी समय से खोज कर रही थी.

मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई

इंस्पेक्टर पीजीआई ने बताया कि मुखबिर द्वारा सूचना मिलीकि 15 हजार के इनामी को आपके थाना क्षेत्र कल्ली पश्चिम के पास देखा है और वह वहां पर मौजूद है. इंस्पेक्टर केके मिश्रा ने पुलिस टीम के साथ मुखबिर द्वारा बताए ठिकाने पर तुरंत छापा मारा. पुलिस ने 15 हजार का इनामी ईश्वर कांत सिंह को मौके से गिरफ्तार कर लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details