उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: शकुंतला मिश्र राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय में शुरू होंगे दिव्यांगता से जुड़े 15 कोर्स

राजधानी लखनऊ स्थित शकुंतला मिश्र राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय में दिव्यांगता से जुड़े 15 नए कोर्स की शुरुआत नए सत्र से होने जा रही है. इसकी जानकारी विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार अमित कुमार सिंह ने दी.

etv bharat
शकुंतला मिश्र राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय

By

Published : Feb 5, 2020, 7:15 PM IST

लखनऊ :डॉ. शकुंतला मिश्र राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय नए सत्र से दिव्यांगता से जुड़े 15 नए कोर्स शुरू करने जा रहा है. इसके अलावा डिजिटल मूल्यांकन की शुरुआत भी जल्द की जाएगी. यह जानकारी विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार अमित कुमार सिंह ने दी. वहीं मंगलवार को कुलपति प्रोफेसर राणा कृष्ण पाल सिंह ने एक साल का कार्यकाल पूरा किया है. विश्वविद्यालय में छात्रों को बेहतर रोजगार उपलब्ध कराने के लिए प्लेसमेंट सेल की स्थापना की गई है. साथ ही दृष्टिबाधित छात्रों के लिए टॉकिंग बुक स्टूडियो की शुरुआत की जा रही है.

विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार अमित सिंह.

विश्वविद्यालय ने मनाया अपना स्थापना दिवस
विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार अमित कुमार सिंह ने बताया कि कल हमारे वर्तमान कुलपति का एक वर्ष का कार्यकाल पूरा हुआ है. विश्वविद्यालय की स्थापना दिवस का मुख्य उद्देश्य है कि दिव्यांगजन के निर्वासन के साथ-साथ जनशक्ति को तैयार किया जाय. इसको लेकर विश्वविद्यालय में 15 नवीनतम कोर्स के संचालन की हमारी कार्य योजना है. इसका आयोजन जुलाई-अगस्त में ही होगा. आगामी माह में इसको लेकर विजिट की जाएगी, जिसकी तैयारी हम लोग कर चुके हैं.

इसे भी पढ़ें -लखनऊ डिफेंस एक्सपो: राजनाथ सिंह ने यूके के रक्षा मंत्री जेम्स हेप्पी से की मुलाकात

ABOUT THE AUTHOR

...view details