लखनऊ : उत्तर प्रदेश शासन ने कानपुर नगर के लिए बनाए चार थानों के लिए 140 पद सृजित (140 posts created for new police stations) किए हैं. कानपुर नगर में जाजमऊ, रावतपुर, हनुमंत विहार, गुजैनी में नए थानों का सृजन किया गया था. अब इन्हीं थानों में 35-35 विभिन्न पदों का सृजन किया गया है.
कानपुर के नए थानों के लिए 140 पद हुए सृजित, गृह विभाग ने जारी किया आदेश - गृह विभाग
उत्तर प्रदेश शासन ने कानपुर नगर के लिए बनाए चार थानों के लिए 140 पद सृजित (140 posts created for new police stations) किए हैं. कानपुर नगर में जाजमऊ, रावतपुर, हनुमंत विहार, गुजैनी में नए थानों का सृजन किया गया था. अब इन्हीं थानों में 35-35 विभिन्न पदों का सृजन किया गया है.
प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद ने आदेश जारी करते हुए कानपुर पुलिस कमिश्नरेट के जाजमऊ, रावतपुर, हनुमंत विहार व गुजैनी थानों में जिन 35-35 पदों का सृजन किया है, उनमें एक इंस्पेक्टर, दो सब-इंस्पेक्टर, नौ हेड कांस्टेबल, 15 कांस्टेबल, तीन कंप्यूटर ऑपरेटर, दो चालक, व तीन चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों पद शामिल हैं. शासन ने 18 मई को कानपुर पुलिस कमिश्नरेट में 4 नए थानों के सृजन करने का आदेश जारी किया था. गृह विभाग ने थाना चकेरी के अंतर्गत जाजमऊ, कल्याणपुर के अंतर्गत रावतपुर, नौबस्ता के अंतर्गत हनुमंत बिहार और बर्रा के अंतर्गत गुजैनी नए थाने के रूप में स्थापित किये थे.
यह भी पढ़ें : पूर्व मंत्री व मौजूदा विधायक की सुरक्षा में तैनात दरोगा की सड़क हादसे में मौत