उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Black Fungus: राजधानी लखनऊ में 14 नए मरीज मिले, अब 334 मामले आ चुके हैं सामने

राजधानी लखनऊ में रविवार को ब्लैक फंगस (Black Fungus) के कुल 14 नये मरीज भर्ती किए गए. वहीं अब तक ब्लैक फंगस की चपेट में आने के बाद 35 मरीज जान गंवा चुके हैं. लखनऊ में अब तक ब्लैक फंगस के कुल 334 मरीज पाए जा चुके हैं.

Black Fungus
ब्लैक फंगस

By

Published : May 31, 2021, 8:05 AM IST

लखनऊ:राजधानी में रविवार को ब्लैक फंगस के कुल 14 नए मरीज भर्ती किए गए. इसके साथ ही रविवार को लखनऊ में ब्लैक फंगस (Black Fungus) ने तीन और मरीजों की जान ले ली. लखनऊ में अब तक ब्लैक फंगस की चपेट में आने के बाद 35 मरीज जान गंवा चुके हैं. जबकि, 130 से ज्यादा मरीजों के गंभीर ऑपरेशन किए जा चुके हैं. राजधानी के अस्पतालों में ब्लैक फंगस के 334 मरीज भर्ती किए जा चुके हैं. सबसे ज्यादा मरीजों का दबाव केजीएमयू पर है.

12 मरीजों के हुए ऑपरेशन

केजीएमयू प्रवक्ता डॉ. सुधीर सिंह के मुताबिक ब्लैक फंगस से ग्रसित मरीजों की जान बचाने के लिए 24 घंटे के भीतर 12 मरीजों के ऑपरेशन किए गए हैं. ऑपरेशन के बाद सभी मरीजों की तबीयत स्थिर बनी हुई है. उन्होंने बताया कि रविवार को यहां 11 नये मरीजों को भर्ती किया गया. अभी तक ब्लैक फंगस के 218 मरीज भर्ती किए जा चुके हैं. अर्जुनगंज निवासी 65 वर्षीय महिला और लोहिया संस्थान में इलाज के दौरान एक मरीज ने दम तोड़ दिया. लोहिया में भी एक नया मरीज भर्ती किया गया है. इसी के साथ लोहिया में अब तक 28 मरीज भर्ती कराए जा चुके हैं.

इसे भी पढ़ें-शराब कांड : मृतकों के परिजनों ने कहा, आंकड़े छुपा रहा अलीगढ़ प्रशासन

पीजीआई में दो नये मरीज भर्ती

इसके अलावा पीजीआई में दो नये मरीज भर्ती किए गए हैं. यहां ब्लैक फंगस के दो मरीजों के ऑपरेशन किए गए हैं. तबीयत में सुधार के बाद एक मरीज को छुट्टी दे दी गई. जबकि एक मरीज ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. यहां कुल 44 मरीज भर्ती किए जा चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details