उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय का 13वां दीक्षांत समारोह आज, 45 मेडल दिए जाएंगे - वाराणसी की न्यूज

भातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय का 13वां दीक्षांत समारोह आज है. इस मौके पर 45 मेडल दिए जाएंगे. चलिए जानते हैं इस बारे में.

Etv bharat
Etv bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 18, 2023, 9:41 AM IST

लखनऊ: भातखंडे संस्कृत विश्वविद्यालय का 13 दीक्षांत समारोह सोमवार को आयोजित होगा. संस्थान के कलामंडलम ऑडिटोरियम में होने वाले इस समारोह की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश की राज्यपाल और विश्वविद्यालय की कुल अधिपति आनंदीबेन पटेल करेंगी. इस दीक्षांत समारोह में विश्वविद्यालय 21 छात्रों को 45 मेडल देगा जिसमें गोल्ड सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं. इसके अलावा तीन छात्रों को पीएचडी की उपाधि दी जाएगी. साथ ही 110 छात्राओं को बैचलर ऑफ़ परफॉर्मिंग आर्ट और मास्टर आफ परफॉर्मिंग आर्ट्स की डिग्री दी जाएगी.

कनक कुलश्रेष्ठ को सबसे अधिक 8 गोल्ड मेडल
विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में छात्र कनक कुलश्रेष्ठ को सबसे अधिक 8 गोल्ड मेडल मिलेंगे. वहीं, समारोह में श्रीलंका की छात्रा अमृथा श्वेतांभरी विद्यापति को भी एक गोल्ड मेडल दिया जाएगा. विद्यालय की कुल सचिव सृष्टि धवन ने बताया कि दीक्षांत समारोह में जहां 110 विद्यार्थियों को स्नातक और परास्नातक की डिग्रियां प्रदान की जाएगी. वहीं 28 छात्रों को गोल्ड मेडल नो छात्रों को सिल्वर मेडल और आज छात्रों को ब्रॉन्ज मेडल दिया जाएगा. कुलसचिव ने बताया कि 56% मेडल पर छात्राओं ने कब्जा जमाया है. जबकि 44% मेडल छात्रों को मिला है वहीं बैचलर आफ परफॉर्मिंग आर्ट्स बीपीए में कुल 52 छात्रों को डिग्री प्रदान की जाएगी. इसमें 24 छात्राएं और 28 छात्र शामिल है.

वहीं, मास्टर आफ परफॉर्मिंग आर्ट्स एमपीए में कुल 55 छात्रों को डिग्री प्रदान की जाएगी. जिसमें 38 छात्राएं और 17 छात्र शामिल है. कुलसचिव ने बताया कि बात करने संस्कृति विश्वविद्यालय को पिछले साल पूर्ण विश्वविद्यालय का दर्जा मिला है. ऐसे में यह पहला मौका है, जब विश्वविद्यालय एक पूर्ण विश्वविद्यालय के रूप में अपना दीक्षांत समारोह आयोजित करेगा. इससे पहले भातखंडे को सम विश्वविद्यालय का दर्जा मिला हुआ था.


कुलसचिव ने बताया कि करीब एक सदी पुराने इस विश्वविद्यालय की अपनी ख्याति और पहचान न केवल देश में बल्कि देश के बाहर भी रहा है. इस विश्वविद्यालय से देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी कई ख्याति प्राप्त डांसर और सिंगर दिए हैं वह दिक्कत है. अब जब भातखंडे को एक पूर्ण विश्वविद्यालय का दर्जा मिल गया है तो आने वाले सालों में इस विश्वविद्यालय की खोई हुई ख्याति और रुतबे को फिर से हासिल करने की पूरी कोशिश की जाएगी.


ये भी पढ़ेंः मोदी का बनारस दौरा : तमिल संगमम का शुभारंभ, बोले- काशी और तमिलनाडु का प्रेम अनूठा

ABOUT THE AUTHOR

...view details