लखनऊ: शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य पर उत्तर प्रदेश की विभिन्न जेलों में बंद 131 कैदियों को रिहा कर दिया गया है. पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्ण की जयंती के उपलक्ष पर उत्तर प्रदेश के कारागार में बंद 131 शिद्ध दोष बंदियों को रिहा करने का निर्णय लिया गया था. सजा पूरी कर चुके यह 131 कैदी अर्थदंड जमाना कर पाने के चलते सजा भोग रहे थे, जिनको शिक्षक दिवस के उपलक्ष पर रिहा कर दिया गया.
- राजधानी लखनऊ में शिक्षक दिवस के अवसर पर 131 कैदियों को रिहा कर दिया गया है.
- कारागार प्रशासन और सुधार विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार कारागार में 131 सिद्ध दोष बंदी थे.