उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: कनिका कपूर के संपर्क में आए हुए लोगों की पहचान करेंगी 125 टीमें

राजधानी लखनऊ में गायिका कनिका कपूर की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद तत्काल प्रभाव से 25 टीमों को एक्टिव कर किया गया था, जिन्होंने राजधानी लखनऊ में कई लोगों को चिन्हित कर आइसोलेट किया है. वहीं अधिक से अधिक लोगों को समय रहते चिन्हित कर आइसोलेट किया जा सके. इसके लिए 125 टीमों का गठन किया गया है.

कोरोना संदिग्धों की पहचान करेंगी 125 टीमें.
कोरोना संदिग्धों की पहचान करेंगी 125 टीमें.

By

Published : Mar 20, 2020, 11:19 PM IST

लखनऊ:मशहूर गायिका कनिका कपूर के साथ पार्टी अटेंड करने वाले सभी लोगों को पहचान कर मेडिकल परीक्षण की जाएगी. सिंगर कनिका कपूर के संपर्क में आए हुए लोगों की पहचान व उनको आइसोलेट करने के लिए लखनऊ जिला प्रशासन की ओर से शनिवार को 125 टीमें रवाना की जाएंगी.

दरअसल सिंगर कनिका कपूर के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद अनुमान लगाया जा रहा है कि बड़ी संख्या में कनिका व्यक्तियों के संपर्क में आई हैं. उनकी पार्टी में कई हाई प्रोफाइल लोग मौजूद थे, जो कई अन्य लोगों के संपर्क में आए हैं. ऐसे में जिला प्रशासन के सामने इन लोगों की पहचान करना और उन्हें आइसोलेट करना एक चुनौती बना हुआ है.

ये भी पढ़ें-यूपी के स्वास्थ्य मंत्री के बाद 3 विधायकों ने खुद को किया क्वारंटाइन

कनिका की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद तत्काल प्रभाव से 25 टीमों को एक्टिव कर किया गया था, जिन्होंने राजधानी लखनऊ में कई लोगों को चिन्हित कर आइसोलेट किया है. वहीं अधिक से अधिक लोगों को समय रहते चिन्हित कर आइसोलेट किया जा सके. इसके लिए 125 टीमों का गठन किया गया है. यह टीमें शनिवार से राजधानी लखनऊ में सक्रिय रहेंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details