लखनऊ : उत्तर प्रदेश में 12460 सहायक शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में चयनित होने से रह गए अभ्यर्थियों के नियुक्ति का रास्ता साफ हो गया है. बेसिक शिक्षा विभाग में इन अभ्यर्थियों की नियुक्ति की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए आदेश जारी कर दिया है. सचिव बेसिक शिक्षा परिषद प्रताप सिंह बघेल ने इसके संबंध में प्रदेश के 51 जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिखकर चयनित अभ्यर्थियों की सूची विभाग की वेबसाइट पर 27 दिसंबर तक अपलोड करने के निर्देश दिए हैं, जिससे इस भर्ती प्रक्रिया में बचे 6470 पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया को पूरा किया जा सके.
अनन्तिम सूची पोर्टल पर करना होगा अपलोड :सचिव की तरफ से जारी आदेश के बाद सभी 51 जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों को बुधवार तक अपने जिलों में शिक्षकों की भर्ती के लिए अनन्तिम सूची पोर्टल पर अपलोड करना होगा. इस प्रक्रिया के पूरा होने के बाद 29 दिसंबर को अनन्तिम सूची में शामिल अभ्यर्थियों के अभिलेखों की जांच होगी. इसके बाद 30 दिसंबर को उनके नियुक्ति पत्र वितरण कर दिए जाएंगे. ज्ञात हो कि 12460 शिक्षक भर्ती के बचे हुए 6470 पदों पर नियुक्ति के लिए कोर्ट के आदेश के बाद सचिव बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से आदेश जारी किया गया है.