उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सहायक शिक्षक भर्ती: 6470 पदों पर चयनितों की नियुक्ति का रास्ता साफ, सूची कल तक अपलोड करने के निर्देश - 6470 पदों पर चयनित अभ्यर्थियों

परिषदीय विद्यालयों में 12460 सहायक शिक्षक भर्ती में रिक्त 6470 पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति (12460 assistant teacher recruitment) का रास्ता साफ हो गया है. सचिव बेसिक शिक्षा परिषद ने इस संबंध में राज्य के 51 जिलों के बीएसए को पत्र लिखकर निर्देश दिए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 26, 2023, 10:10 AM IST

Updated : Dec 26, 2023, 10:29 AM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में 12460 सहायक शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में चयनित होने से रह गए अभ्यर्थियों के नियुक्ति का रास्ता साफ हो गया है. बेसिक शिक्षा विभाग में इन अभ्यर्थियों की नियुक्ति की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए आदेश जारी कर दिया है. सचिव बेसिक शिक्षा परिषद प्रताप सिंह बघेल ने इसके संबंध में प्रदेश के 51 जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिखकर चयनित अभ्यर्थियों की सूची विभाग की वेबसाइट पर 27 दिसंबर तक अपलोड करने के निर्देश दिए हैं, जिससे इस भर्ती प्रक्रिया में बचे 6470 पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया को पूरा किया जा सके.


अनन्तिम सूची पोर्टल पर करना होगा अपलोड :सचिव की तरफ से जारी आदेश के बाद सभी 51 जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों को बुधवार तक अपने जिलों में शिक्षकों की भर्ती के लिए अनन्तिम सूची पोर्टल पर अपलोड करना होगा. इस प्रक्रिया के पूरा होने के बाद 29 दिसंबर को अनन्तिम सूची में शामिल अभ्यर्थियों के अभिलेखों की जांच होगी. इसके बाद 30 दिसंबर को उनके नियुक्ति पत्र वितरण कर दिए जाएंगे. ज्ञात हो कि 12460 शिक्षक भर्ती के बचे हुए 6470 पदों पर नियुक्ति के लिए कोर्ट के आदेश के बाद सचिव बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से आदेश जारी किया गया है.

काउंसलिंग की प्रक्रिया होगी शुरू :29 दिसंबर को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद 30 दिसंबर को सभी 51 जिलों में खाली पदों के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू होगी, जिसमें अभ्यर्थियों को पंजीकरण एवं आवेदन पत्र की प्रति शुल्क जमा करने का साक्ष्य, सभी शैक्षिक एवं प्रशिक्षण अभिलेख, उसकी दो सेट प्रमाणित छाया प्रतिलिपि, चार पासपोर्ट साइज फोटो के साथ संबंधित जिलों में उपस्थित होना होगा. सचिव ने अपने निर्देश में कहा है कि जिन अभ्यर्थियों को पहले नियुक्ति मिल चुकी है, उन्हें इसमें शामिल नहीं किया जाएगा. शैक्षिक व प्रशिक्षण अभिलेख की जांच के बाद जो भी अभ्यर्थी योग्य पाया जाएगा, उनको जनपदीय समिति के अनुमोदन के बाद उन्हें नियुक्ति दे दी जाएगी.

यह भी पढ़ें : सहायक शिक्षक भर्ती मामले में राज्य सरकार को मिली राहत, हाईकोर्ट ने कहा-'बचे हुए 6470 पदों को जल्द भरे सरकार'

यह भी पढ़ें : Lucknow University के कई विभाग डिग्री कॉलेजों के शिक्षकों की पीएचडी में डाल रहे व्यवधान, नहीं सूझ रहा समाधान

Last Updated : Dec 26, 2023, 10:29 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details