लखनऊ : एसजीपीजीआई के सीसीएम में गंभीर मरीजों को वेंटिलेटर के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा. इस बाबत एसजीपीजीआई से जुड़ा एक अहम प्रस्ताव योगी सरकार ने बुधवार को पारित किया है. एसजीपीजीआई के सीसीयू (क्रिटिकल केयर यूनिट) के लिए 12 बेड बढ़ाने की मंजूरी दी गई है. अभी तक क्रिटिकल केयर यूनिट में 21 बेड वर्किंग में हैं. 12 बेड बढ़ाने के बाद इनकी संख्या 33 हो जाएगी.
बीते दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने भी पीजीआई के क्रिटिकल केयर विभाग (Critical Care Department of PGI) में कम बेड होने से मरीजों को असुविधा होने को लेकर चिंता जाहिर की थी. बुधवार को बैठक में अब 12 बेड़ और बढ़ाए जाने से गंभीर मरीजों को प्रतीक्षा नहीं करनी पड़ेगी. इस काम पर 571 लाख ₹49 हजार रुपए की लागत आएगी.