लखनऊ: रोजी-रोटी की आस में देश के विभिन्न राज्यों में मजदूरी करने गए मजदूर लॉकडाउन में वहीं पर फंस गए. ऐसे में उत्तर प्रदेश सरकार अब उन सभी प्रवासी मजदूरों को वापस बुलाने का काम तेजी से शुरू कर चुकी है. मंगलवार को चौथी श्रमिक स्पेशल ट्रेन अकोला( महाराष्ट्र) से 1,195 श्रमिकों को लेकर लखनऊ पहुंची. स्टेशन पर सभी का स्वास्थ्य परीक्षण कर रोडवेज बसों से उनके गृह जनपदों के लिए रवाना कर दिया गया.
लखनऊ: लॉकडाउन में प्रवासी श्रमिकों की घर वापसी, अकोला से लखनऊ पहुंचे 1195 मजदूर
देश में संपूर्ण लॉकडाउन घोषित होने के बाद विभिन्न राज्यों में फंसे प्रवासी मजदूरों को ले आने का सिलसिला शुरू हो चुका है. मंगलवार को महाराष्ट्र के अकोला शहर से 1,195 श्रमिक, स्पेशल ट्रेन से लखनऊ ले आए गए हैं.
1195 प्रवासी मजदूर, श्रमिक स्पेशल ट्रेन से पहुंचे लखनऊ.
रेलवे स्टेशन पर सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए हर कोच से यात्रियों को अलग-अलग समय पर उतारकर उनका चिकित्सकीय परीक्षण हुआ. बाद में 54 बसों में मजदूरों को बैठाकर जालौन, कन्नौज, प्रयागराज, फर्रुखाबाद, कानपुर, गोरखपुर जौनपुर के लिए रवाना कर दिया गया.