COVID-19: UP में कोरोना के 11 नए मामले आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 2891 - यूपी में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. बुधवार को 11 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए, जिसके बाद यूपी में मरीजों की सख्या 2,891 पहुंच गई है. कोरोना वायरस अब 66 जिलों में पहुंच गया है.
यूपी में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या
By
Published : May 5, 2020, 9:25 PM IST
|
Updated : May 6, 2020, 9:52 AM IST
लखनऊ:उत्तर प्रदेश में लगातार कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़ रही है. केजीएमयू द्वारा 1159 कोरोना सैंपलों की जांच की गई, जिनमें 11 कोरोना के नए मरीज सामने आए है. इनमें 6 लखनऊ, 4 वाराणसी और 1 औरैया से है.
लखनऊ से भर्ती 6 मरीजों में 2 महिला 4 पुरुष हैं. वाराणसी से सामने आए 4 मरीजों में 3 पुरुष और 1 महिला है. वहीं औरैया में पाया गया मरीज पुरुष है. सभी कोरोना मरीजों को भी वही के level-1 कोविड-19 में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है. इन सभी मरीजों के सामने आने के बाद उत्तर प्रदेश में अब कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 2891 हो गई है.
प्रदेशभर में क्वारंटाइन किए गए मरीजों की संख्या 11003 है. इसके साथ 1997 मरीजों को आइसोलेशन पर प्रदेशभर में भर्ती किया गया है. वहीं 987 मरीज अब तक कोरोना वायरस से स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं.
जिलेवार कोरोना संक्रमण का विवरण
जिला
संक्रमित
ठीक हुए मरीज
मौत
आगरा
640
208
16
कानपुर नगर
276
34
05
लखनऊ
237
71
01
सहारनपुर
205
79
00
नोएडा
193
109
00
फिरोजाबाद
165
41
03
मुरादाबाद
116
52
07
मेरठ
163
55
07
गाजियाबाद
104
52
02
वाराणसी
72
13
01
बुलंदशहर
56
21
01
रायबरेली
46
02
00
अलीगढ़
43
01
01
बिजनौर
34
21
01
शामली
29
27
00
हापुड़
44
14
00
अमरोहा
32
26
01
रामपुर
25
12
00
बस्ती
32
13
01
संतकबीरनगर
26
00
00
मुजफ्फरनगर
24
15
00
सीतापुर
20
17
00
संभल
21
06
00
बदायूं
16
05
00
बागपत
18
14
00
मथुरा
32
05
04
औरैया
14
06
00
बहराइच
15
00
00
जौनपुर
08
05
00
आजमगढ़
08
04
00
बरेली
10
06
01
प्रतापगढ़
11
06
00
कन्नौज
07
03
00
महराजगंज
07
06
00
गाजीपुर
06
05
00
श्रावस्ती
07
01
01
मैनपुरी
08
04
01
बांदा
07
03
00
लखीमपुर खीरी
04
04
00
हाथरस
07
04
00
प्रयागराज
10
01
00
एटा
11
00
00
झांसी
15
00
01
सुलतानपुर
03
00
00
मिर्जापुर
03
02
00
जालौन
05
00
00
कासगंज
03
03
00
पीलीभीत
03
02
00
गोंडा
08
01
00
हरदोई
02
02
00
इटावा
02
02
00
कौशाम्बी
02
02
00
गोरखपुर
03
00
00
शाहजहांपुर
01
01
00
मऊ
01
00
00
बलरामपुर
01
00
00
अयोध्या
01
00
00
उन्नाव
03
01
00
भदोही
02
01
00
बाराबंकी
02
01
00
कानपुर देहात
02
00
01
देवरिया
02
00
00
सिद्धार्थनगर
14
00
00
महोबा
02
00
00
कुशीनगर
01
00
00
अमेठी
01
00
00
कुल
2,891
987
56
प्रदेश में अब तक 56 मरीजों की कोरोना वायरस की वजह से मृत्यु भी हो चुकी है. इनमें आगरा से 16, लखनऊ से 1, गाजियाबाद से 2, कानपुर नगर से 5, मुरादाबाद से 7, वाराणसी से 1, मेरठ से 7, बरेली से 1, बुलंदशहर से 1, बस्ती से 1, फिरोजाबाद से 3, बिजनौर से 1, मथुरा से 4, अमरोहा से 1, मैनपुरी से 1, अलीगढ़ से 1, श्रावस्ती से 1, झांसी से 1 और कानपुर देहात से 1 मरीज शामिल हैं.