उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

योगी सरकार ने किए 11 आईपीएस अधिकारियों के तबादले, सात जिलों के बदले कप्तान - लखनऊ लेटेस्ट न्यूज

उत्तर प्रदेश सरकार ने 11 आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं. इनमें से सात जिलों के कप्तान भी बदले गए हैं.

etv bharat
आईपीएस अधिकारियों के तबादले

By

Published : May 29, 2022, 1:24 PM IST

लखनऊ: योगी सरकार ने आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया है. इसके चलते वाराणसी के अपर पुलिस आयुक्त अनिल कुमार सिंह को पुलिस उपमहानिरीक्षक पीएसी लखनऊ अनुभाग बनाया गया है. बुलंदशहर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह को अपर पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी बनाया गया है.

इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक रायबरेली श्लोक कुमार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलंदशहर के पद पर तैनाती दी गई है. पुलिस अधीक्षक अंबेडकरनगर आलोक प्रियदर्शी को पुलिस अधीक्षक रायबरेली बनाया गया है. पुलिस अधीक्षक कानपुर आउटर अजीत कुमार सिन्हा को पुलिस अधीक्षक अंबेडकरनगर बनाया गया है. पुलिस अधीक्षक कार्मिक मुख्यालय पुलिस महानिदेशक तेज स्वरूप सिंह को पुलिस अधीक्षक कानपुर आउटर बनाया गया है. पुलिस अधीक्षक देवरिया श्रीपति मिश्र को पुलिस उप महानिरीक्षक पीएसी मुख्यालय लखनऊ भेजा गया है.

यह भी पढ़ें-'आज UP में हर वर्ग सुरक्षित, पहले होता था दंगाइयों का राज' CM योगी का विपक्ष पर निशाना

पुलिस उपायुक्त कमिश्नरेट कानपुर नगर संकल्प शर्मा को पुलिस अधीक्षक देवरिया के पद पर तैनाती दी गई है. इसके अलावा अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अलीगढ़ शुभम पटेल को हमीरपुर का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है. मैनपुरी में तैनात पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार राय को पुलिस महानिदेशक लखनऊ से संबद्ध किया गया है. पुलिस अधीक्षक हमीरपुर कमलेश दीक्षित को पुलिस अधीक्षक मैनपुरी के पद पर भेजा गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details