उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: 108 एंबुलेंस में तैनात कर्मचारी ने घायल की चेन और अंगूठी उड़ाई, गिरफ्तार

यूपी की राजधानी लखनऊ के सरोजिनी नगर में एक माह पहले 108 एंबुलेंस में तैनात कर्मचारियों ने एक घायल व्यक्ति को हॉस्पिटल पहुंचाने के दौरान उससे लूट की थी. पुलिस ने इसका खुलासा करते हुए तैनात कर्मचारियों को गिरफ्तार कर लिया है और लूट का सामान भी बरामद कर लिया है.

जानकारी देते एसपी पूर्वी.

By

Published : Sep 21, 2019, 11:46 PM IST

लखनऊ: राजधानी के सरोजिनी नगर के बंथरा में करीब 1 माह पहले सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को हॉस्पिटल पहुंचाने के दौरान उसके गले में पड़ी हुई सोने की चैन और दो अंगूठियां 108 एंबुलेंस में तैनात कर्मचारी निकाल ली थी. बाद में मामले की जानकारी होने के बाद घायल के पिता ने इस मामले की सूचना पुलिस को दी थी.

जानकारी देते एसपी पूर्वी.

क्या है मामला

  • पीड़ित के पिता रिटायर्ड फौजी फूल सिंह ने बताया 16 अगस्त को मेरा बेटा जितेंद्र प्रताप सिंह लखनऊ से बाइक से वापस आ रहा था.
  • रात के 9 बजे कानपुर रोड पर बंथरा स्थित साईं नदी के पुल के पास अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में ठोकर मार दी.
  • इससे मेरा बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया बाद में सूचना पाकर पहुंची 108 एंबुलेंस से उसे घायल अवस्था में उन्नाव के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया था.
  • 108 एंबुलेंस में चालक रमापति वर्माऔर स्वास्थ्य कर्मी गौरी शंकर पाल तैनात थे.
  • गौरी शंकर पालने रास्ते में जितेंद्र की अंगूठी व सोने की चेन निकाल ली थी.
  • पीड़ित के पिता की तहरीर पर स्वास्थ्य कर्मी गौरी शंकर पाल को गिरफ्तार करके उसके पास से सोने की चैन व अंगूठी बरामद कर ली गई है.

इसे भी पढ़ें- लखनऊ: पुलिस ने दो चेन स्नेचर भाइयों को किया गिरफ्तार, अलग-अलग थाने में दर्ज है 23 मुकदमे

एंबुलेंस पर तैनात कर्मचारी गौरी शंकर पाल को गिरफ्तार कर उसके पास से चेन और अंगूठी बरामद कर ली गई है.
-सुरेश कुमार रावत, एसपी पूर्वी

ABOUT THE AUTHOR

...view details