उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना के खिलाफ जंग में मिला 106 नए डॉक्टरों का साथ

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) से चयनित 106 डॉक्टरों का सहयोग कोरोना से जंग में मिला है. सीएम योगी के निर्देश पर इन डॉक्टरों को विभिन्न अस्पतालों में तैनाती दी गई है.

डॉक्टर.
डॉक्टर.

By

Published : Apr 20, 2021, 3:25 PM IST

लखनऊ:कोरोना के खिलाफ लड़ाई में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) से चयनित 106 डॉक्टरों का सहयोग मिला है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर सोमवार को यूपीपीएससी से चयनित 106 डॉक्टरों को विभिन्न अस्पतालों में तैनाती दी गई है. इन डॉक्टरों को कोरोना संक्रमितों के इलाज में लगाया जाएगा.

'कोरोना से 10 कदम आगे की हो सोच'
सीएम योगी कोरोना संक्रमित होने के बावजूद प्रदेश में कोरोना संक्रमण के खिलाफ लड़ाई को लेकर पैनी निगाह रखे हुए हैं. सीएम योगी का मानना है कि कोरोना से 10 कदम आगे की सोच रखने के बाद ही इसे (कोरोना) नियंत्रण में किया जा सकेगा.

यहां मिली डॉक्टरों को तैनाती
चयनित 106 चिकित्सा शिक्षकों में आर्थोपेडिक विभाग में 18, टीबी एंड चेस्ट 6, बाल रोग विभाग में 19, आपथमालोजी में 5, ईएनटी में 8, आब्स एंड गायनी में 12, सामान्य मेडिसिन में 22, फारेंसिक विभाग में 1, स्किन एंड बीडी में 1, रेडियोथेरिपी में 3, एपीडेमोलॉजिस्ट में 5, आरएचटीसी कम सहायक आचार्य में 5 और प्लास्टिक सर्जरी में 1 चिकित्सा शिक्षक को तैनात किया गया है.

पैरामेडिकल स्टाफ भी बढ़ेगा
प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा आलोक कुमार ने बताया कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में मेडिकल कॉलेजों, संस्थानों और चिकित्सा महाविद्यालयों में आपात परिस्थितियों को देखते हुए संसाधनों से लेकर पैरा मेडिकल स्टाफ और डॉक्टरों को बढ़ाया जा रहा है. इसके अलावा मेडिकल ऑक्सीजन गैस उपलब्ध कराने के लिए अतिरिक्त सिलेंडरों को खरीदने के भी आदेश जारी किए गए हैं.

इसे भी पढे़ं-विफलताओं पर पर्दा डालने के लिए दिल्ली सरकार ने किया लॉकडाउन: सिद्धार्थ नाथ

ABOUT THE AUTHOR

...view details