लखनऊ :उत्तर प्रदेश बोर्ड में दस साल के एक बच्चे ने 10वीं की परीक्षा पास की है. विलक्षण बालक राष्ट्रम आदित्य श्रीकृष्ण ने कक्षा 10 की परीक्षा में बैठने के लिए विशेष अनुमति प्राप्त की थी. श्रीकृष्ण को 79 फीसदी अंक मिले हैं. इस साल 17 अक्टूबर को 11 साल के होने वाले आदित्य ने हिंदी में 82, अंग्रेजी में 83, गणित में 64, विज्ञान में 76, सामाजिक विज्ञान में 84 और कला में 86 अंक हासिल किए हैं.
स्कूलों के जिला निरीक्षक मुकेश कुमार सिंह ने कहा, वह एक असाधारण मेधावी छात्र हैं और अपनी उम्र के कई लोगों और यहां तक कि वरिष्ठ छात्रों के लिए भी प्रेरणा हैं. उनकी असाधारण प्रतिभा को देखते हुए, यूपी माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (यूपीएसईबी) ने 2019 में उन्हें विशेष अनुमति दी थी, जिसके बाद उन्हें लखनऊ के एमडी शुक्ला इंटर कॉलेज में कक्षा 9 में दाखिला मिला.