लखनऊ:दिल्ली की निजामुद्दीन जमात में शामिल कई मौलाना को लखनऊ की मस्जिदों में लगातार चिन्हित करने का कार्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा लखनऊ में किया जा रहा है. अब इसी कड़ी में लखनऊ के कैंट और अमीनाबाद स्थित मस्जिदों में भी 10 नए लोगों को चिन्हित किया गया है. ये सभी लोग दिल्ली के निजामुद्दीन में हुए जलसे में शामिल थे.
लखनऊ: दिल्ली की निजामुद्दीन जमात में शामिल 10 मौलाना चिन्हित - निजामुद्दीन जमात
यूपी में लखनऊ के मदरसों से 10 मौलानाओं को चिन्हित किया गया है. ये सभी दिल्ली की निजामुद्दीन जमात में शामिल हुए थे.
चिन्हित किए गए सभी यूपी के सहारनपुर के रहने वाले हैं. सभी के सैंपल केजीएमयू में भेजा गया है. गौरतलब है कि आज सुबह भी 27 लोगों के सैंपल केजीएमयू में भेजे गए थे, जो बीते दिनों दिल्ली के निजामुद्दीन जलसे में शामिल हुए थे. स्वास्थ विभाग पूरे प्रदेश में इन सभी लोगों को चिन्हित करने का प्रयास तेजी से कर रहा है.
इसके बाद इन सभी लोगों को चिन्हित किया जा रहा है, जिससे कि समय रहते संदिग्ध और संक्रमित कोरोना वायरस के मरीजों को पकड़ा जा सके. समय रहते उनको उचित उपचार भी दिलवाया जा सके.