लखनऊः उत्तर प्रदेश पुलिस में रविवार को बड़ा फेरबदल किया गया है. 10 आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए. 2013 बैच के आईपीएस अफसर रोहित सिंह सजवान को महराजगंज पुलिस अधीक्षक पद से हटाकर बरेली जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के पद पर नई तैनाती दी गई है. वहीं 2011 बैच के आईपीएस अफसर शैलेश कुमार पांडेय को बरेली के एसएसपी के पद से हटाकर गोंडा जिले का एसपी बना दिया गया.
लखनऊः 10 IPS अधिकारियों का हुआ तबादला - 10 आईपीएस का यूपी में तबादला
उत्तर प्रदेश पुलिस में लगातार फेरबदल जारी है. रविवार को 10 IPS अधिकारियों का एक बार फिर तबादला कर दिया गया. 2013 बैच के आईपीएस अफसर रोहित सिंह सजवान को महराजगंज पुलिस अधीक्षक पद से हटाकर बरेली जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के पद पर नई तैनाती दी गई है.
आईपीएस
बता दें कि उत्तर प्रदेश में लगातार आईएस और आईपीएस अधिकारियों के तबादले हो रहे हैं. इस दौरान कुछ अधिकारियों की पदोन्नति की जा रही है, वहीं कुछ अधिकारियों की पदावनति भी की जा रही है.
यह भी पढ़ें-यूपी में एसएसएफ का गठन, बिना वारंट होगी गिरफ्तारी और तलाशी