लखनऊ: राज्य सरकार ने 10 आईएएस अधिकारियों के प्रमोशन का रास्ता साफ कर दिया है. पिछले दिनों अधिकारियों की प्रोन्नति कमेटी की बैठक में 1990 बैच के आईएएस अफसरों को प्रमोशन देने की संस्तुति की गई है. नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग की तरफ से उत्तर प्रदेश कैडर के आईएएस अधिकारियों को प्रमोशन का तोहफा दिया गया है. अब जल्दी यह अधिकारी अपर मुख्य सचिव के पद पर तैनाती पाएंगे.
दरअसल, पिछले काफी समय से 1990 बैच के अफसरों को अपर मुख्य सचिव यानी एसीएस बनाए जाने की बात हो रही थी लेकिन प्रमोशन ना हो पाने की वजह से यह काम लटकता रहा. नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग के स्तर पर प्रमोशन कमेटी की बैठक में अफसरों को प्रमोट किए जाने की मंजूरी दी गई है. उत्तर प्रदेश के नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग की संस्कृति पर केंद्र सरकार के डीओपीटी नेवी 1990 बैच के 10 आईएएस अफसरों को प्रमोशन देने की संस्तुति दी गई है.
DOPT की संस्तुति के बाद 1990 बैच के दस आईएएस को अब अपर मुख्य सचिव का पद दिया जाएगा. इससे पहले 1989 बैच के अफसरों का प्रमोशन जून 2020 में हुआ था, तब से 1990 बैच के अफसरों के प्रमोशन में अड़ंगेबाजी लग रही थी लेकिन अब इसका रास्ता साफ हो गया है. कुछ आईएएस अफसरों को एसीएस बनने से रोकने के लिए इस काम में अड़ंगेबाजी की जा रही थी लेकिन अब 10 आईएएस अफसरों के अपर मुख्य सचिव बनने का रास्ता पूरी तरह से साफ हो गया है.
अब नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग की तरफ से जल्द ही मुख्यमंत्री की सहमति के बाद अपर मुख्य सचिव के पद पर इन अफसरों को तैनात किया जाएगा. 1990 बैच के इन आईएएस अफसरों में नितिन रमेश गोकर्ण, अनीता सिंह, हिमांशु कुमार,जितेंद्र कुमार, दीपक कुमार, कल्पना अवस्थी, रजनीश गुप्ता, ,सुधीर कुमार बोवड़े, अर्चना अग्रवाल व सुधीर गर्ग भी अपर मुख्य सचिव बनेंगे. नियुक्ति विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि 10 आईएएस अफसर जो 1990 बैच के थे उनका प्रमोशन कर दिया गया है. अब अपर मुख्य सचिव के पद पर उच्च स्तर पर सहमति के बाद तैनाती किए जाने के आदेश जारी किए जाएंगे.
ये भी पढ़ें: Ateek Ahmed की पत्नी पर 25 हजार का इनाम घोषित, उमेश पाल हत्याकांड में दर्ज है मुकदमा