- नीलांचल एक्सप्रेस में यात्री की गर्दन में घुसी लोहे की रॉड, मौके पर मौत
अलीगढ़ में ट्रेन में सवार यात्री के गले से लोहे की रॉड आर-पार होने के कारण मौत हो गयी. (Youth died in train in Aligarh). नीलांचल एक्सप्रेस के सेकेंड कोच में सीट नंबर 15 पर बैठा 35 वर्षीय हरकेश कुमार दुबे सुल्तानपुर जा रहा था. - कानपुर में सपा विधायक इरफान सोलंकी ने पुलिस कमिश्नर आवास पर किया सरेंडर
सीसामऊ विधानसा सीट से फरार सपा विधायक इरफान सोलंकी और उनके भाई रिजवान सोलंकी ने आखिरकार कानपुर कमिश्नर कैंप कार्यालय के सामने सरेंडर कर दिया है - प्रबुद्धजन सम्मेलन में बोले CM योगी, यूपी को इकनॉमी में नंबर वन बनाना है
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुरादाबाद में आयोजित प्रबुद्ध सम्मेलन में शामिल हुए. उन्होंने लोगों संबोधिति करते हुए कहा कि यूपी को इकनॉमी में नंबर वन बनाना है, इसलिए वे मुरादाबाद आए हैं. - कासगंज में सोरों मार्गशीर्ष मेला में ड्यूटी करने आए दारोगा की हार्ट अटैक से मौत
कासगंज के सोरों मार्गशीर्ष मेले में ड्यूटी करने आए सब इंस्पेक्टर की हार्ट अटैक से मोत हो गई. घटना की जानकारी लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया. - उरी में बड़ी साजिश नाकाम, हथियारों का जखीरा बरामद
तलाशी में 2 एके-74 राइफल, 2 एके मैगजीन, एके गोला-बारूद के 117 राउंड, 2 चाइनीज पिस्टल, 2 चाइनीज पिस्टल मैगजीन और संदिग्ध कंट्राबेंड के 10 सीलबंद पैकेट बरामद हुए. - जेएनयू में ब्राह्मणों के खिलाफ लिखी गई अभद्र टिप्पणी मामले की होगी जांच : वीसी
जेएनयू के वीसी ने कहा है कि जिसने भी विश्विद्यालय का माहौल बिगाड़ने की कोशिश की है, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. वीसी ने कहा कि विवि प्रशासन पूरे मामले की जांच कर रहा है. दरअसल, जेएनयू में कुछ अज्ञात तत्वों द्वारा दीवारों भर जातिसूचक टिप्पणी की गई है. कैंपस के भीतर जगह-जगह दीवारों पर ब्राह्मणों और बनियों के खिलाफ नारे लिखे गए. इसके बाद पूरे मामले पर विवाद बढ़ गया. - लाइव मैच में कमेंट्री के दौरान रिकी पोंटिंग की तबीयत बिगड़ी, हॉस्पिटल में कराया गया भर्ती
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग को अचानक तबीयत खराब होने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वह ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज टेस्ट मैच में कमेंट्री कर रहे थे. - विश्वकप 2023 जीतने का दारोमदार रोहित-शिखर धवन की ओपनिंग जोड़ी पर, सुधारनी होगी एक आदत
भारतीय टीम अब एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला पर अपना ध्यान फोकस कर रही है. इसके लिए सारा दारोमदार रोहित और धवन के ऊपर आने वाला है. विश्व की सबसे बेहतरीन बाएं व दाएं हाथ की सलामी जोड़ियों में शुमार रोहित शर्मा और शिखर धवन की जोड़ी को फ्री होकर आक्रामक क्रिकेट खेलना होगा... - Cirkus Trailer OUT: रणवीर सिंह के डबल रोल ने किया कन्फ्यूज, दीपिका पादुकोण ने भी दिया 'झटका'
Cirkus Trailer OUT: रणवीर सिंह, पूजा हेगड़े और जैकलीन फर्नांडिस स्टारर फिल्म 'सर्कस' का फुल ऑफ कॉमेडी ट्रेलर रिलीज हो गया है. यहां देखें. - सीढ़ियों से गिरे सिंगर जुबिन नौटियाल, सिर में आई गंभीर चोट, अस्पताल में भर्ती
Jubin Nautiyal Accident: सिंगर जुबिन नौटियाल अस्पताल में भर्ती हैं. सीढ़ियों से गिरने के चलते सिंगर को सिर और पसली में गंभीर चोटें आई हैं. इसके अलावा उनके सिर और माथे पर भी चोट लगी है.
विश्वकप 2023 जीतने का दारोमदार रोहित-शिखर धवन की ओपनिंग जोड़ी पर, पढ़ें 10 बड़ी खबरें... - Top 10 news of UP
नीलांचल एक्सप्रेस में यात्री की गर्दन में घुसी लोहे की रॉड, मौके पर मौत...कानपुर में सपा विधायक इरफान सोलंकी ने पुलिस कमिश्नर आवास पर किया सरेंडर...प्रबुद्धजन सम्मेलन में बोले CM योगी, यूपी को इकनॉमी में नंबर वन बनाना है...पढ़ें 10 बड़ी खबरें...
top 10 4pm