उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ललितपुर: भाभी ने प्रेमी के साथ मिलकर देवर की हत्या को दिया अंजाम, जमीनी विवाद बनी वजह

यूपी के ललितपुर में भाभी ने जमीनी विवाद के चलते अपने प्रेमी के साथ मिलकर देवर की हत्या कर दी. जहां मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

ललितपुर में भाभी ने आप के प्रेमी के साथ मिलकर देवर की हत्या।

By

Published : Sep 12, 2019, 11:05 AM IST

Updated : Sep 12, 2019, 12:49 PM IST

ललितपुर: जिले के थाना मड़ावरा स्थित मोहल्ला टोरिया में जमीनी विवाद का मामला सामने आया है. जहां भाभी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर देवर की हत्या कर दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच की बात कह रही है.

पढ़ें: डॉक्टरों की लापरवाही से प्रसूता की मौत, परिजनों ने काटा हंगामा

जमीनी विवाद में युवक की हत्या

  • जिले के थाना मड़ावरा स्थित मोहल्ला टोरिया की घटना.
  • जमीनी विवाद को लेकर भाभी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर की देवर की गोली मारकर हत्या कर दी.

मृतक की पत्नी ने आरोप लगाया है उसके हिस्से की जमीन पर लक्ष्मी और बीर बहादुर ठाकुर की नीयत खराब थी.जिससे दोनों आरोपियों ने रात में आकर मृतक राजेश पर फायरिंग कर दी और राजेश की मौत हो गई. घटना के बाद से ही आरोपी फरार हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई.

मड़ावरा कस्बे मामला है. जिसमें एक महिला ने और उसके साथ एक व्यक्ति जिसके साथ वह रह रही थी, दोनों ने मिलकर रात में देवर की हत्या कर दी.इसमें एफआईआर दर्ज कर ली गई.वैधानिक कार्रवाई की जा रही है. जल्दी आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.
मिर्जा मंजर बेग, पुलिस अधीक्षक

Last Updated : Sep 12, 2019, 12:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details