उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ललितपुर के घंटाघर चौराहे पर महिलाओं का हाईवोल्टेज ड्रॉमा

यूपी के ललितपुर में सदर कोतवाली क्षेत्र के युवक ने डायल 100 को सूचना दी कि मोहल्ले में हिन्दू-मुस्लिम समुदाय में झगड़ा हो गया है, लेकिन युवक द्वारा गलत जानकारी देने पर पुलिस उसे उठा ले गई. इसके चलते युवक के परिजनों ने घंटाघर चौराहे पर जमकर हंगामा किया.

महिलाओं ने किया जमकर हंगामा

By

Published : Oct 12, 2019, 7:25 AM IST

Updated : Oct 12, 2019, 1:34 PM IST

ललितपुर:शहर के घंटाघर चौराहे पर शुक्रवार देर रात महिलाओं का हाइवोल्टेज ड्रॉमा देखने को मिला. दो महिलाओं ने अपने शरीर पर मिट्टी का तेल डालकर आग लगाने का प्रयास किया. वहां मौजूद लोगों ने उन महिलाओं को रोका और पुलिस को सूचना दी. सूचना पर भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और महिलाओं को समझा-बुझाकर शांत कराके घर भेजा.

घंटाघर चौराहे पर महिलाओं का हाईवोल्टेज ड्रामा.

इसे भी पढ़ें-ललितपुर: बीच सड़क पर भिड़े पति-पत्नी, पति की मौत

महिलाओं ने चौराहे पर किया जमकर हंगामा
शुक्रवार देर शाम सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला झांसीपुरा के युवक सिकंदर ने डायल 100 को सूचना दी कि मोहल्ले में हिन्दू-मुस्लिम समुदाय में झगड़ा हो गया है. युवक की सूचना पर भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा, लेकिन युवक द्वारा दी गई जानकारी गलत थी. इसके चलते पुलिस गलत सूचना देने वाले युवक को कोतवाली ले आई. इसके बाद युवक के परिजनों ने घंटाघर चौराहे पर जाकर हाईवोल्टेज ड्रॉमा किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के परिजनों को काफी मशक्कत के बाद शांत कराकर घर भेजा.

Last Updated : Oct 12, 2019, 1:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details