ललितपुर:कस्बा मड़ावरा स्थित बस स्टेण्ड के पास दबंगों ने गांव से खरीददारी करने पहुंचे चाचा-भतीजे पर लाठी-डंडो व कुल्हाड़ी से प्राणघातक हमला कर दिया. इससे पहले कि लोग कुछ समझ पाते हमलावरों ने चाचा-भतीजे दोनों को मरणासन्न अवस्था में पहुंचा दिया. जिसकी शिकायत पीड़ित पक्ष ने मड़ावरा पुलिस से की. पुलिस ने आठ नामजद व तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. वहीं, पुलिस मामले की जांच कर रही है.
थाना मड़ावरा क्षेत्र के ग्राम गंगचारी निवासी नत्थु सिंह (70) ने मड़ावरा पुलिस को बताया कि शुक्रवार को वह सामान खरीदने के लिए मड़ावरा गए थे. वह अपने भतीजे नीरेन्द्र सिंह(30) के साथ बस स्टैण्ड पहुंचा ही था, तभी साहब सिंह, मुलायम सिंह, इन्द्रपाल सिंह व पुरुषोत्तम सिंह पुत्रगण भवानी सिंह, अखण्ड प्रताप सिंह व दीपक राजा पुत्रगण मुलायम सिंह, पवन राजा पुत्र इन्द्रपाल सिंह एवं ग्राम बछरावनी निवासी प्रदीप सिंह अपने दो अन्य साथियों के साथ हाथों में लाठी-डंडा व कुल्हाड़ी लेकर आ गए. इसके बाद सभी ने उनके और भतीजे के साथ गाली गलौज शुरू कर दी. जब गाली देने का विरोध किया तो दबंगो ने दोनों पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया.