ललितपुर:झांसी की तहसील मोठ में रविवार को पुष्पेंद्र यादव को एनकाउंटर में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद मार गिराया था. इसके विरोध में कंपनी बाग ने एक कैंडल मार्च निकाला.यह कैंडल मार्च शहर के प्रमुख मार्ग से होते हुए घंटाघर चौराहे पर आकर समाप्त हुआ. सभी सपाइयों ने पुष्पेन्द्र यादव के चित्र के सामने कैंडल रखकर उनको श्रद्धांजलि दी. सपा नेताओं ने इसे पुलिस का फर्जी एनकाउंटर बताते हुए हत्या करार दिया.
समाजवादी पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं का कहना है कि फर्जी एनकाउंटर एक साजिश के तहत की गयी हत्या है. पुष्पेंद्र यादव की हत्या से शहर के समाजवादी कार्यकर्ताओं में काफी आक्रोश है. इसके विरोध में सैकड़ों की संख्या में सपाइयों ने कैंडल मार्च निकालकर विरोध प्रदर्शन किया. आरोपी इंस्पेक्टर धर्मेंद्र सिंह चौहान पर मुकदमा दर्ज कराए जाने की मांग की है.