उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाहन चोर गैंग के सरगना समेत 6 अभियुक्त गिरफ्तार, चोरी की 10 मोटरसाइकिलें भी बरामद

यूपी के ललितपुर में पुलिस ने वाहन चोर गैंग के सरगना को गिरफ्तार किया है. ये कार्रवाई मुखबिर की सूचना पर की गई. मामले में 10 मोटरसाइकिल समेत 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है.

वाहन चोर गैंग का सरगना गिरफ्तार

By

Published : Oct 13, 2019, 3:24 AM IST

ललितपुर: सदर कोतवाली पुलिस और स्वाट टीम ने शनिवार को सक्रिय वाहन चोर गैंग के सरगना सहित 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए सारे अभियुक्त पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश के हैं. ये ललितपुर जिला अस्पताल समेत शहर में कई जगहों से मोटरसाइकिलें चोरी करके मध्यप्रदेश में बेचते थे. गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से 11 मोटरसाइकिलें बरामद हुई हैं.

वाहन चोर गैंग के सरगना समेत 6 अभियुक्त गिरफ्तार.
बाइक चोरी करने वाले गैंग का खुलासा
ललितपुर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में लगातार अपराध की रोकथाम के लिए चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. शनिवार को मुखबिर से सूचना मिली कि दो संदिग्ध व्यक्ति मोटरसाइकिल से जेल चौराहे की ओर से आ रहे हैं. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों बाइक सवारों को रोककर चेकिंग की तो मोटरसाइकिल कुछ दिन पहले जिलाअस्पताल से चोरी हुई निकली. पुलिस की पूछताछ में अभियुक्तों ने अपने 4 साथियों के नाम और छिपा कर रखी हुई 10 चोरी की मोटरसाइकिलों के बारे में बताया. जिसके बाद पुलिस टीम ने अन्य 4 और अभियुक्तों को 10 मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

इसे भी पढ़ें-ललितपुर के घंटाघर चौराहे पर महिलाओं का हाईवोल्टेज ड्रॉमा

मुख्य अभियुक्त के साथ गैंग में 5 अन्य लोग भी शामिल हैं. ये सभी मध्यप्रदेश के रहने वाले हैं. ये हमारे यहां आकर बाइक चोरी करते थे और मध्यप्रदेश में ले जाकर उसको बेच देते थे. पकड़ने वाली टीम को 25 हजार रुपए का इनाम दिया जाएगा.मामले में आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.
-मिर्जा मंजर बेग, पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details