ललितपुर: जिले में किसान महापंचायत में शमिल होने आए भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने सिंचाई विभाग के रेस्ट हाउस में प्रेसवार्ता आयोजित की. उन्होंने कहा कि प्रदूषण तो महज इंडस्ट्रीज और वाहन फैला रहे हैं, सरकार तो पराली का बहाना बनाकर बेवजह किसानों को परेशान कर रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि किसान पराली जलाता नहीं है, बल्कि किसान तो पराली पशुओं को खिलाता है.
प्रदूषण तो इंडस्ट्रीज और वाहन फैला रहे, सरकार ने पराली तो बहाना बना लिया- राकेश टिकैत
उत्तर प्रदेश के ललितपुर में किसान महापंचायत में शमिल होने आए भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने प्रेसवार्ता आयोजित की. प्रदूषण को लेकर उन्होंने कहा कि सरकार ने पराली तो बहाना बना लिया है और किसानों को बेवजह परेशान कर रही है.
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत.
रेस्ट हाउस में प्रेसवार्ता का हुआ आयोजन
- भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि प्रदूषण तो इंडस्ट्रीज फैला रही है और वाहन के साथ ही दूसरी चीजों का भी असर है.
- उन्होंने कहा कि पराली तो सरकार ने बहाना बना लिया है, किसान तो पराली जलाता ही नहीं, बल्कि वह तो पराली पशुओं को खिलाता है.
- राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि कि किसान तो 7 हज़ार रुपये प्रति एकड़ पराली खरीदकर अपने पशुओं को खिला रहा है.
- राकेश टिकैत ने कहा कि किसान पराली नहीं जलाता, क्योंकि वह तो एक खाद है.
- उन्होंने कहा कि हमारी बात हुई है, जहां भी किसान पर मुकदमे दर्ज हैं वे सब वापस होंगे, न कोई किसान जेल जाएगा और न ही जुर्माना देगा.
- यदि जेल किसान जेल जाएगा, तो सभी किसान जेल भरो आंदोलन शुरू करेंगे.
- राकेश टिकैत ने कहा कि इंडस्ट्रीज पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है.
- राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि एयर और वाटर पॉल्युशन है, लेकिन प्रदूषण के अधिकारी इनके खिलाफ कार्रवाई करना नहीं चाहते हैं.