ललितपुर:ललितपुर के डाइट सभागार में जनपद की तहसील व ब्लॉकों के अधिकारियों, समन्वयक और संकुल प्रभारियों के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस दौरान 5 सितंबर को मुख्यमंत्री द्वारा लॉन्च किए जा रहे प्रेरणा एप का प्रशिक्षण दिया गया. आयोजित कार्यशाला में मुख्य विकास अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी समेत कई जिला स्तर के अधिकारी भी मौजूद रहे.
- 'प्रेरणा ऐप' के माध्यम से सरकारी स्कूलों की स्थिति को सुधारने की तैयारी है.
- इस ऐप को 5 सितंबर को शिक्षक दिवस पर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी लांच करने वाले हैं.
- इसको लेकर पूर्व में ही इस ऐप के बारे जानकारी देने के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया.
- इस ऐप के द्वारा सुबह की प्रार्थना, मिड-डे-मील की जानकारी और किसी भी शिक्षक द्वारा की जाने वाली विशेष एक्टिविटी को अपलोड करना.
- इससे सभी प्राथमिक व उच्च विद्यालयों के बच्चों का स्तर ऊपर उठ सके.