ललितपुर : एक महीने से फरार चल रहे इनामी पूर्व सपा जिलाध्यक्ष आल्हा प्रसाद निरंजन को स्वाट और पुलिस की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अभियुक्त के पास से पुलिस ने लाइसेंसी राइफल समेत 10 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं.
15 हजार का इनामी पूर्व सपा जिलाध्यक्ष गिरफ्तार, राइफल समेत 10 जिंदा कारतूस बरामद - यूपी न्यूज
जमीन विवाद को लेकर अपने चचेरे भाई पर फायरिंग करने वाले पूर्व सपा जिलाध्यक्ष आल्हा प्रसाद निरंजन को पुलिस ने गिरफ्तार किया. आरोपी के पास से पुलिस ने एक लाइसेंसी राइफल समेत 10 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. पुलिस ने आरोपी पूर्व जिलाध्यक्ष पर 15 हजार का इनाम भी घोषित कर रखा था.
एक महीने पहले जमीन विवाद के चलते पूर्व सपा जिलाध्यक्ष आल्हा प्रसाद निरंजन ने अपने चचेरे भाई पर लाइसेंसी राइफल से फायर किया था. इसमें चचेरा भाई और भतीजा बाल-बाल बच गए थे और पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी.
घटना वाले दिन से ही आल्हा प्रसाद फरार चल रहे थे. जिस पर पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी के लिए 15 हजार रुपये का इनाम भी घोषित कर दिया था. शनिवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मसौरा हाइवे पुल के पास से लाइसेंसी राइफल और 10 जिंदा कारतूस के साथ पूर्व सपा जिलाध्यक्ष को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.