उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने पर युवक गिरफ्तार - हिंदी न्यूज

ललितपुर में पुलिस ने एक युवक को सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने के लिए गिरफ्तार किया है. पुलिस ने युवक पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया है. युवक ने सोशल मीडिया में कई सारे आतंकी गतिविधियों में लिप्त लोगों को फॉलो भी कर रखा था.

up news

By

Published : Mar 2, 2019, 9:09 PM IST

ललितपुर : पुलिस ने फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने पर एक युवक को गिरफ्तार किया है. युवक ने भारत-पाक के बीच चल रहे तनाव के समय एक आपत्तिजनक पोस्ट डाली थी जिस पर शहर के लोग आक्रोशित हो गए और पुलिस से इसकी शिकायत की. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

पुलिस अधीक्षक ललितपुर.


पुलिस ने बताया कि जब इस प्रकार का मामला सामने आया तो तत्काल इस सिरफिरे युवक पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार करके जेल भेज दिया. पुलिस अधीक्षक ने युवक की पहले की गतिविधियों की भी जांच करने के आदेश दिये हैं.

वहीं युवक ने अपने फेसबुक पर लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मुहम्मद को भी फॉलो कर रखा है. जिसको लेकर सवाल खड़ा हो रहा है कि कहीं इन आतंकवादी संगठनों से जिले के सिरेफिरे युवकों के तार तो नहीं जुड़े हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details