उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ललितपुर: ट्रैक्टर और बाइक में जोरदार भिड़ंत, एक की मौत समेत दो घायल - ट्रैक्टर-ट्रॉली और बाइक मे जोरदार टक्कर

उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में एक ट्रैक्टर-ट्रॉली और बाइक में जोरदार टक्कर हो गई. इस घटना में बाइक चालक की मौत हो गई, जबकि बाइक सवार अन्य दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

सड़क हादसा
सड़क हादसा

By

Published : Jan 25, 2020, 7:24 PM IST

Updated : Jan 25, 2020, 10:11 PM IST

ललितपुर: जिले में ककरूवा गांव के नजदीक ट्रैक्टर-ट्रॉली और बाइक की जोरदार टक्कर हो गई. इस घटना में बाइक चालक दीपक की मौत हो गई, जबकि अन्य दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है. तीनों युवक एक ही बाइक पर सवार होकर सुबह रणछोर धाम मेला घूमने के लिए निकले थे.

ट्रैक्टर और बाइक में भिड़ंत

सड़क हादसे में एक की मौत

  • जिले के आजादपुरा निवासी दीपक अपने दो दोस्तों गोलू और देवी के साथ रणछोर धाम का मेला घूमने के लिए निकला था.
  • मेले से लौटते वक्त ककरूवा गांव के पास तेज रफ्तार से आ रहे ट्रैक्टर से टक्कर हो गई.
  • इस घटना में तीनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए.
  • बाइक सवार तीनों घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया.
  • अस्पताल में डॉक्टरों ने दीपक को मृत घोषित कर दिया.
  • सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया.
  • इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर ने बताया कि तीनों युवक शराब के नशे में थे.

इसे भी पढ़ें:- ललितपुर में अवैध बोल्डर पत्थर से भरे ट्रैक्टर को चालक ने पलटा, बाल-बाल बचा वनकर्मी

Last Updated : Jan 25, 2020, 10:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details