उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ललितपुरः बोलेरो और टैक्सी में आमने सामने भिड़ंत, 1 की मौत, 11 घायल - lalitpur today news

उत्तर प्रदेश के थाना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम खोंखरा के पास बोलेरो और टैक्सी में भिड़ंत हो गई. हादसे में ड्राइवर की मौत हो गई.

ETV BHARAT
बोलेरो और टैक्सी में भिड़ंत

By

Published : Nov 26, 2019, 8:40 AM IST

Updated : Nov 26, 2019, 10:04 AM IST

ललितपुरः जनपद के बानपुर मार्ग पर ग्राम खौंखरा के नजदीक तेज रफ्तार बोलेरो और टैक्सी की आमने सामने जोरदार टक्कर हो गई. हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और चार महिलाओं समेत 11 लोग घायल हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बोलेरो और टैक्सी में भिड़ंत

बोलेरो और टैक्सी में जोरदार भिडंत

  • ग्राम बिरारी निवासी एक परिवार अपने रिश्तेदार के यहाँ से तेहरवीं के कार्यक्रम से लौट रहा था.
  • ललितपुर की तरफ से आ रही टैक्सी और बोलेरो की आमने सामने जोरदार टक्कर हो गई.
  • स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया.
  • बोलेरो चालक 40 वर्षीय सतेंद्र को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
  • अन्य घायलों का इलाज किया जा रहा है.

गांव मिर्चवारा से लौट रहे थे, तभी रास्ते मे खौंखरा और बिरारी के बीच पेट्रोल पंप के आगे टैक्सी और बोलेरो की टक्कर हो गई. इसमें 5 लोग टैक्सी वाले और 7 लोग बोलेरो वाले घायल है और एक कि मौत हो गई.
-गजेन्द्र सिंह, ग्राम प्रधान

खौंखरा के नजदीक बोलेरो और टैक्सी के बीच भिड़ंत हुई. जिसमे 12 लोग घायल हुए. एक की मौके पर मौत हो गई. सभी घायलों का इलाज किया जा रहा है.
-डॉ सच्चिदानंद, इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर

Last Updated : Nov 26, 2019, 10:04 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details