उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

'पहले तो दहेज नहीं दिया, अब लड़की पैदा हुई, मैं तुम्हें तलाक दे रहा हूं' - ललितपुर में मुस्लिम महिला को तलाक का नोटिस

उत्तर प्रदेश के ललितपुर में एक मुस्लिम महिला को उसके पति ने कोर्ट से तलाक का नोटिस भेजा है. महिला का आरोप है कि पति की बढ़ती दहेज की मांगों को पूरा न कर पाने और बेटी पैदा होने पर उसे तलाक का नोटिस भेजा गया.

पत्नि को भेजा तलाक का नोटिस.

By

Published : Oct 23, 2019, 10:49 PM IST

ललितपुर: सदर कोतवाली में एक महिला ने प्रार्थना पत्र देकर बताया है कि उसके यहां बेटी पैदा होने के बाद से पति उसे प्रताड़ित कर रहा है और दहेज में स्कोर्पियो कार की मांग कर रहा है. मांग पूरी न करने पर कोर्ट से तलाक का नोटिस भेज दिया. इससे परेशान होकर महिला अपनी 3 माह की बच्ची को लेकर पुलिस अधीक्षक के पास पहुंची और न्याय की गुहार लगाई.

पत्नि को भेजा तलाक का नोटिस.

दहेज न मिलने पर किया गया प्रताड़ित

  • महिला ने प्रार्थना पत्र देकर बताया है कि उसकी शादी डेढ़ साल पहले हुई थी.
  • शादी में पिता ने जमीन बेचकर दहेज में ऑल्टो कार और ससुरालियों की मांग के अनुसार दहेज में सामान भी दिया था.
  • शादी के बाद से दहेज में स्कोर्पियो कार की मांग पति करने लगा.
  • पीड़िता का आरोप है कि मांग पूरी न करने पर महिला को गर्भावस्था में गलत दवाइयां दीं.
  • गर्भावस्था में गलत दवाइयां दिए जाने से महिला की हालत बिगड़ने लगी, जिसके बाद उसका पति उसे मायके छोड़ गया.

इसे भी पढ़ें:किशोरियों के साथ छेड़खानी, नाराज ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट का किया घेराव

पति ने पैदा हुई बेटी को अपनाने से किया इनकार

  • बेटी पैदा हुई तो पति ने अपने पास रखने से मना कर दिया.
  • दहेज की मांग पूरी न करने पर कोर्ट से तलाक का नोटिस भेज दिया.
  • इससे परेशान होकर महिला अपनी 3 माह की बच्ची को लेकर पुलिस अधीक्षक के पास पहुंची और न्याय की गुहार लगाई.

पीड़िता का आरोप है कि डेढ़ साल पहले शादी हुई थी और मेरे मां-बाप ने जमीन बेचकर दहेज दिया था. दहेज देने के बाद उन्होंने स्कोर्पियो गाड़ी की मांग की. परिवार वाले मांग पूरी नहीं कर सके. इसके बाद लड़के की जगह लड़की का जन्म होने पर पहले तीन तलाक की धमकी दी, फिर कोर्ट से तलाक का नोटिस भेज दिया.

महिला ने प्रार्थना पत्र दिया है कि पति के द्वारा उसे प्रताड़ित किया जा रहा है. प्रार्थना में जो तथ्य है, उसके आधार पर जांच करवा रहे हैं. जो भी सत्यता होगी उसके आधार पर कार्रवाई करेंगे और महिला के साथ न्याय होगा.
-मिर्जा मंजर बेग, पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details