ललितपुर: सदर कोतवाली में एक महिला ने प्रार्थना पत्र देकर बताया है कि उसके यहां बेटी पैदा होने के बाद से पति उसे प्रताड़ित कर रहा है और दहेज में स्कोर्पियो कार की मांग कर रहा है. मांग पूरी न करने पर कोर्ट से तलाक का नोटिस भेज दिया. इससे परेशान होकर महिला अपनी 3 माह की बच्ची को लेकर पुलिस अधीक्षक के पास पहुंची और न्याय की गुहार लगाई.
दहेज न मिलने पर किया गया प्रताड़ित
- महिला ने प्रार्थना पत्र देकर बताया है कि उसकी शादी डेढ़ साल पहले हुई थी.
- शादी में पिता ने जमीन बेचकर दहेज में ऑल्टो कार और ससुरालियों की मांग के अनुसार दहेज में सामान भी दिया था.
- शादी के बाद से दहेज में स्कोर्पियो कार की मांग पति करने लगा.
- पीड़िता का आरोप है कि मांग पूरी न करने पर महिला को गर्भावस्था में गलत दवाइयां दीं.
- गर्भावस्था में गलत दवाइयां दिए जाने से महिला की हालत बिगड़ने लगी, जिसके बाद उसका पति उसे मायके छोड़ गया.
इसे भी पढ़ें:किशोरियों के साथ छेड़खानी, नाराज ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट का किया घेराव