उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ललितपुर: युवक ने गोली मारकर की आत्महत्या, पिता ने पुलिस पर लगाया आरोप - युवक ने गोली मारकर की आत्महत्या

यूपी के ललितपुर जिले में एक युवक ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. मृतक के पिता ने बेटे की आत्महत्या के पीछे एक पुलिसकर्मी पर पैसे मांगने का आरोप लगाया है.

युवक ने गोली मारकर की आत्महत्या
युवक ने गोली मारकर की आत्महत्या

By

Published : Oct 3, 2020, 5:30 PM IST

ललितपुर:जिले में एक युवक ने अपने ही घर में रिवाल्वर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. मामला सदर कोतवाली अंतर्गत मोहल्ला कटरा बाजार का है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, 25 वर्षीय शिवम कौशल के कमरे से शुक्रवार रात 3:30 बजे गोली चलने की आवाज सुनाई दी. इसके बाद परिजनों ने कमरे में जाकर देखा तो शिवम खून से लतपथ पड़ा हुआ था. वहीं मृतक के पिता ने सदर चौकी पुलिस पर उनके पुत्र से एक लाख रुपये की मांग करने और प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है.

वहीं मृतक युवक के पिता ने आरोप लगाते हुए कहा कि हमारे लड़के की शिकायत सचिन जैन ने सदर चौकी में की थी. इसके बाद वहां के पुलिस वाले आकर परेशान करने लगे थे. पुलिसवाले घर और दुकान पर आते थे. भगवान सिंह गुर्जर नाम का सिपाही आकर बार-बार एक लाख रुपये की मांग करता था. वह कहता था कि हमे दारोगा साहब, सीओ सिटी और कोतवाल को भी देना पड़ता है. उसके दबाव में आकर युवक ने रात में खुद की गोली मारकर आत्महत्या कर ली.

वहीं इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने कहा कि बीती रात थाना कोतवाली अंतर्गत एक सूचना आई कि एक व्यक्ति द्वारा आत्महत्या करने की सूचना परिजनों ने दी थी. सूचना पर तत्काल कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची औऱ वैधानिक कार्रवाई सुनिश्चित की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details