उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दीपावली की शुभकामनाओं के साथ खोये हुए मोबाइल उनके मालिकों को मिले वापस - up news

उत्तर प्रदेश के ललितपुर में सर्विलांस सेल टीम की मदद से खोये और चोरी हुए 21 मोबाइल फोन पुलिस ने बरामद किए. शनिवार को पुलिस अधीक्षक ने सभी मोबाइलों के मालिकों को दीपावली की शुभकामनाओं के साथ उनके खोए हुए मोबाइलों को सौंपा.

खोये हुए मोबाइल उनके मालिकों को किये गए वापिस.

By

Published : Oct 26, 2019, 11:30 PM IST

ललितपुर:जिले में पिछले कुछ महीनों में मोबाइल खोने और गिरने की लिखित और ऑनलाइन शिकायतें की गई थी. इसको गंभीरता से लेते हुए त्वारित कार्रवाई के लिए पुलिस अधीक्षक ने निर्देश दिए थे. इस पर सर्विलांस टीम ने खोये और चोरी हुए 21 मोबाइल का लोकेशन प्राप्त कर बरामद कर लिया. प्राप्त मोबाइल में सभी 21 मोबाइल ब्रांडेड कम्पनी के एंडरॉयड फोन हैं. इनकी कीमत लगभग 2 लाख रुपये बताई गई.

खोये हुए मोबाइल उनके मालिकों को किये गए वापिस.

मालिकों को वापस किए गए उनके खोए हुए मोबाइल

  • जिले में सर्विलांस सेल टीम की मदद से खोये और चोरी हुए 21 मोबाइल पुलिस ने बरामद किए गए.
  • पुलिस अधीक्षक ने सभी मोबाइल मालिकों को दीपावली की शुभकामनाओं के साथ उनके खोए हुए मोबाइलों को सौंपा.
  • अपने खोए हुए मोबाइलों को पाकर सभी मालिकों के चेहरे पर मुस्कुराहट आई गई.

जनपद के कई नागरिकों के मोबाइल खो जाते हैं. मोबाइल की कीमत के साथ-साथ उसमें जो डाटा होता है वो बहुत बेशकीमती होता है. उन मोबाइलों को रिकवर करने का काम सर्विलांस पुलिस टीम ने किया है. 21 मोबाइल बरामद किए और छोटी दीपावली है तो एक तरह से गिफ्ट उनको मिला है, जो उनका मोबाइल खोया था. मोबाइलों की कीमत लगभग 2 लाख रुपये है.
- मिर्जा मंजर बेग, पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details