ललितपुर:ललितपुर जनपद के विकास मडावरा अंतर्गत पड़ने वाले ग्राम पटना का उप स्वास्थ्य केंद्र आज बदहाली की गिरफ्त में है. आलम यह है कि बिना इस्तेमाल के ही इमारत पूरी तरह से जर्जर हो गई है और तो और जब उक्त विषय पर जिम्मेदार अधिकारियों से बात की जाती है तो वे इस पूरे मामले में खामोशी साध लेते हैं. यही नहीं आज ये उप स्वास्थ्य केंद्र आवारा गौवंशों का बसेरा बन गया है. वहीं, स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ नहीं मिलने की सूरत में कई बार ग्रामीणों ने नियमित रूप से केंद्र को खुलवाने की मांग करते हुए अधिकारियों से मुलाकात भी की, लेकिन इसका कोई लाभ नहीं हुआ.
बता दें कि ग्राम पटना में महिलाओं के प्रसव टीकाकरण जैसी स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के उद्देश्य से इस उप स्वास्थ्य केन्द्र को बनवाया गया था. लेकिन कर्मचारियों की लापरवाही के कारण ये उप स्वास्थ्य केन्द्र देखते ही देखते बदहाली का शिकार हो गया और आज अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है.
इधर, स्वास्थ्य केन्द्र न खुलने के कारण चारों तरफ गंदगी का अंबार है. यहां तक कि हैंड पाइप भी खराब है. गेट खुला होने के कारण जानवर यहां आसानी से प्रवेश कर जाते हैं. स्थिति यह है कि प्रसव के दौरान महिलाओं को मडावरा अस्पताल या फिर जिला अस्पताल ले जाना पड़ता है. ऐसे में ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.