उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

तीन बेटियों को रॉड से पीटकर मौत के घाट उतारने वाले पिता को मिली सजा-ए-मौत

ललितपुर में अपनी 3 बेटियों को लोहे की रॉड से पीटकर मौत के घाट उतारने वाले पिता को शुक्रवार को फास्ट ट्रैक कोर्ट ने फांसी की सजा सुनाई है. इसने तीनों बेटियों की हत्या तीन साल पहले की थी.

lalitpur-court-pronounced-death-sentence-to-father-for-murder-of-3-daughters-three-years-ago
lalitpur-court-pronounced-death-sentence-to-father-for-murder-of-3-daughters-three-years-ago

By

Published : Nov 12, 2021, 6:22 PM IST

ललितपुर: थाना बानपुर ग्राम वीर में तीन साल पहले अपनी तीन मासूम बेटियों की निर्मम हत्या करने के मामले में दोषी पिता को शुक्रवार को अदालत ने फांसी की सजा सुनाई. फास्ट ट्रैक कोर्ट के जज निर्भय प्रकाश ने दोषी पिता को फांसी की सजा दी. सरकारी वकील राजेश दुबे ने बताया कि मामला लगभग 3 साल पुराना है. इसमें आरोपी पिता छेदामी उर्फ छिद्धू कुशवाहा ने अपनी सगी तीन बेटियों की बेरहमी से हत्या कर दी थी. इस मामले में शुक्रवार को अदालत ने फांसी की सजा सुनाई है.

दोषी पिता छेदामी को अदालत ने सुनायी फांसी की सजा

ये भी पढ़ें- गैंगरेप मामले में पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति समेत तीन अभियुक्तों को आजीवन कारावास


बानपुर थानांतर्गत वीर गांव निवासी पिता ने अपनी तीन मासूम बेटियों की रॉड से पीटकर हत्या की थी. 13 नवंबर 2018 को ग्राम वीर निवासी छेदामी उर्फ छिद्धू कुशवाहा ने मंगलवार की सुबह 4 बजे कमरे में अपने तीन बच्चियों को बंद कर लोहे की रॉड से हमला कर दिया था और उसके बाद कमरे में रखी गैस से उनको जलाने का प्रयास भी किया था.

तीनों बेटियों को महरौनी चिकित्सालय ले जाया गया था, जहां हालत होने के कारण उनको जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया था. जिला चिकित्सालय ललितपुर में 7 वर्षीय राधिका और 11 वर्षीय अंजली की मौत हो गई थी. तीन वर्षीय पुत्तू उर्फ विशाखा जिंदगी और मौत से संघर्ष कर रही थी, लेकिन उपचार के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया था. छेदामी की कुल पांच बेटियां थीं. शुक्रवार को अदालत ने इस तिहरे हत्याकांड के दोषी पिता को मौत की सजा सुनाई.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details