ललितपुर:जिले में टिड्डियों के आतंक से सहमे किसानों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है. दरअसल, कृषि विभाग के उपकृषि निदेशक ने टिड्डी दल के करीब 75 प्रतिशत टिड्डियों को रासायनिक छिड़काव से मार गिराने का दावा किया है. उन्होंने बताया कि ग्राम खिंतवास में चले ऑपरेशन में रासायनिक केमिकल के स्प्रे से करीब 70 से 80 लाख टिड्डियों को मार गिराया गया है.
देश के कई राज्यों में आतंक मचाने वाली टिड्डी दल इन दिनों लॉकडाउन में कोरोना वायरस के बाद दूसरी सबसे बड़ी चिंता का विषय बने हुए हैं. कई राज्यों में लाखों की संख्या में टिड्डी दल ने फसलों को नुकसान पहुंचाया, लेकिन उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में टिड्डियों के दल से सहमे किसानों के लिये राहत भरी खबर आई है. बीती रात ललितपुर के ग्राम खिंतवास में पहुंचे टिड्डियों की जानकारी ग्रामीणों ने कृषि विभाग के अधिकारियों को दी.