उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ललितपुर: प्रशासन की सतर्कता ने किसानों को दी राहत, केमिकल स्प्रे से 80 लाख टिड्डियां मरी

यूपी के ललितपुर में टिड्डियों के आतंक ने लोगों का जीना दुष्वार कर दिया है. इसकी रोकथाम के लिए उपकृषि निदेशक के निर्देश पर रासायनिक केमिकल स्प्रे से तकरीबन 70 से 80 लाख टिड्डियों को मार गिराया.

केमिकल छिड़काव.
केमिकल छिड़काव.

By

Published : Jun 8, 2020, 4:37 PM IST

Updated : Jun 8, 2020, 7:20 PM IST

ललितपुर:जिले में टिड्डियों के आतंक से सहमे किसानों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है. दरअसल, कृषि विभाग के उपकृषि निदेशक ने टिड्डी दल के करीब 75 प्रतिशत टिड्डियों को रासायनिक छिड़काव से मार गिराने का दावा किया है. उन्होंने बताया कि ग्राम खिंतवास में चले ऑपरेशन में रासायनिक केमिकल के स्प्रे से करीब 70 से 80 लाख टिड्डियों को मार गिराया गया है.

जानकारी देते उपकृषि निदेशक संतोष कुमार सविता.

देश के कई राज्यों में आतंक मचाने वाली टिड्‌डी दल इन दिनों लॉकडाउन में कोरोना वायरस के बाद दूसरी सबसे बड़ी चिंता का विषय बने हुए हैं. कई राज्यों में लाखों की संख्या में टिड्डी दल ने फसलों को नुकसान पहुंचाया, लेकिन उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में टिड्डियों के दल से सहमे किसानों के लिये राहत भरी खबर आई है. बीती रात ललितपुर के ग्राम खिंतवास में पहुंचे टिड्डियों की जानकारी ग्रामीणों ने कृषि विभाग के अधिकारियों को दी.

कृषि विभाग ने फायर बिग्रेड की टीम के सहयोग से रासायनिक केमिकल के छिड़काव से 75 प्रतिशत टिड्डियों को मार गिराने का दावा किया. उन्होंने बताया कि रात भर चले ऑपरेशन में करीब 70 से 80 लाख टिड्डियों को रासायनिक केमिकल के स्प्रे से मार गिराया है.

इसे भी पढ़ें-क्रय केंद्र की बोरियों में गेहूं के साथ मिली बालू, एफआईआर दर्ज

Last Updated : Jun 8, 2020, 7:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details