उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ललितपुर: कर्ज और बीमारी से तंग आकर किसान ने की आत्महत्या - किसान ने कर्ज से परेशान होकर की आत्महत्या की

उत्तर प्रदेश के ललितपुर में एक किसान ने कर्ज और बीमारी से परेशान होकर आत्महत्या कर ली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

etv bharat
कर्ज से परेशान किसान ने की आत्महत्या.

By

Published : Feb 18, 2020, 7:39 PM IST

ललितपुर: कर्ज और बीमारी ने इस कधर किसान को परेशान कर दिया कि मंगलावार को खेत में ही पेड़ से लटक कर आत्महत्या कर ली. मामला नाराहट थाना अंतर्गत बेटना ग्राम का है. मृतक के रिश्तेदार ने बताया कि उसके ऊपर कर्ज था और उसके 3 बच्चे हैं, जिनकी शादी भी करनी थी. इससे वह परेशान हो गया था, जिसके चलते यह कदम उठाया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

कर्ज से परेशान किसान ने की आत्महत्या.
  • नाराहट थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बेटना निवासी 53 वर्षीय गुलाब सिंह ने बीमारी और कर्ज से तंग आकर आत्महत्या कर ली.
  • सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
  • मृतक के ऊपर कर्ज था, जिससे वह काफी परेशान था. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

एक आंख से पहले से नहीं दिखता था और दूसरी आंख भी काम करते समय फावड़ा लगने से चोटिल हो गई थी. 2 महीने तक कुछ नहीं दिखा. उसके बाद 4 महीने इलाज चला, तो थोड़ी थोड़ी रोशनी आ गई. हालांकि कर्जा बहुत था और 3 बच्चे हैं,बच्चों की शादी करनी थी, इसलिए फांसी लगा ली.
हल्कू, मृतक का रिश्तेदार


किसान ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है.मृतक के भाई ने एप्लिकेशन दिया है और कोई शंका जाहिर नहीं की है. कल भी मृतक अपनी पत्नी के साथ इलाज के लिए गया था. अपने ही खेत में महुए के पेड़ पर फांसी लगाई है. पुलिस इसकी जांच कर रही है.
अवधेश कुमार विजेता, अपर पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details