उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ललितपुर: फसल बर्बाद होने से परेशान किसान ने की आत्महत्या

ललितपुर जिले के महरौनी कोतवाली क्षेत्र के खिंतवास गांव में 25 वर्षीय किसान धर्मेंद्र ने फसल खराब होने के कारण आत्महत्या कर ली. परिजनों के मुताबिक जिले में भारी बारिश के कारण उड़द की फसल बर्बाद हो गई थी. इस कारण वह काफी दिनों से परेशान था.

फसल नष्ट होने पर किसान ने दी जान.

By

Published : Nov 4, 2019, 6:44 PM IST

Updated : Nov 4, 2019, 10:42 PM IST

ललितपुर: जिले के महरौनी कोतवाली के अंतर्गत ग्राम खिंतवास में 25 वर्षीय किसान धर्मेंद्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. परिजनों के मुताबिक इस वर्ष उड़द की फसल पूरी तरह से नष्ट हो गई थी, जिसके कारण काफी दिनों से वह काफी परेशान था और देर रात्रि अपने कमरे में जाकर फांसी लगा ली.

फसल बर्बाद होने से परेशान किसान ने की आत्महत्या

फसल नष्ट होने से परेशान था किसानग्राम खिंतवास निवासी 25 वर्षीय धर्मेंद्र कुशवाहा MA पास था और गांव में रहकर अपने पिता के साथ खेती करता था. इस वर्ष जिले में अत्यधिक बारिश होने के चलते उड़द की फसल पूरी तरह से नष्ट हो गई थी, जिसके चलते वह काफी दिनों से परेशान रहने लगा.

रविवार देर रात्रि वह खाना खाकर अपने कमरे में चला गया. जब थोड़ी देर बाद उसका भाई कमरे में पहुंचा तो धर्मेंद्र को फांसी के फंदे पर लटका हुआ पाया. जिला अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने धर्मेंद्र को मृत घोषित कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

थाना महरौनी खिंतवास ग्राम की घटना है. एक 25 वर्षीय युवक ने सुसाइड किया है. उसके परिजन इलाज के लिए यहां लाये थे, लेकिन उसे मृत घोषित कर दिया गया. कोतवाली में पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है और इसमें जांच करके आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.
-अवधेश कुमार विजेता, अपर पुलिस अधीक्षक

Last Updated : Nov 4, 2019, 10:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details