ललितपुर : जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर स्थित विघाखेत टोल प्लाजा पर बारातियों ने टोल कर्मियों के साथ मारपीट की. टोल कर्मियों के द्वारा टोल का पैसा मांगने पर यह विवाद हुआ. पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर बारातियों ने की टोलकर्मियों के साथ जमकर मारपीट
ललितपुर में राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर स्थित विघाखेत टोल प्लाजा पर टोल कर्मियों के द्वारा टोल का पैसा मांगने पर बारातियों ने टोलकर्मियों के साथ मारपीट की. पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
दबंगों ने राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर स्थित विघाखेत टोल प्लाजा को टारगेट बना लिया है. पैसे बचाने के चक्कर में आये दिन टोल कर्मियों से अभद्रता करते हैं. वहीं आज बारातियों से भरी बस समेत 3 कार में सवार बारातियों की कार व बस को रोककर जब टोल के पैसे मांगे तो टोल कर्मी के साथ गाली-गलौच करते हुए मारपीट शुरू कर दी. यह देख बाकी कर्मी जब बीच-बचाव करने आये तो करीब 40-50 बस सवार बाराती भी आ गए, जिसके बाद काफी देर तक सभी बारातियों ने टोल कर्मियों के साथ मारपीट की. पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
वही टोल कर्मी का कहना है कि गाड़ी आई और बीच में लगा दी, जब हमने कहा लाइन में ले जाओ गाड़ी तो कहने लगे कि गेट खोलो. तुम मुझे नहीं जानते. मार मारकर उल्लू बना दूंगा. हमने बोला कि मैनेजर से बात करलो जिसके बाद उन्होंने मारपीट शुरू कर दी. वहीं जब इस घटना को लेकर पुलिस प्रशासन से बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने इस घटना के बारे में कहने से मना कर दिया.