उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ललितपुर में तेजी से पैर पसार रहा डेंगू, एक महीने में मरीजों की संख्या 2 से बढ़कर पहुंची 24 - lalitpur dengue patients

उत्तर प्रदेश के ललितपुर में एक महीने के अंतराल में डेंगू के मरीजों की संख्या दो से बढ़कर 24 हो गई, जिससे जिले में चलाए गए संचारी रोग नियंत्रण अभियान की पोल खुलती नजर आ रही है.

तेजी से पैर पसार रहा डेंगू.

By

Published : Oct 16, 2019, 7:51 AM IST

ललितपुर: जिले में संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाए जाने के बाद भी संक्रमण रोगों का प्रकोप देखने को मिल रहा है. पिछले महीने डेंगू के मरीजों की संख्या दो थी, लेकिन बीते एक महीने के अंतराल में डेंगू के मरीजों की संख्या दो से बढ़कर 24 हो गई. साथ ही सरकारी व निजी अस्पतालों में वायरल बुखार के के मरीज भरे पड़े हैं.

तेजी से पैर पसार रहा डेंगू.
जिले में चलाए गए संचारी रोग नियंत्रण अभियान की पोल खुलती नजर आ रही है. अभियान चलाए जाने के बाद भी बीमारियों से ग्रसित मरीजों की संख्या कम नहीं हुई. जिले में डेंगू तेजी से फैलता नजर आ रहा है. पिछले महीने डेंगू के मात्र दो मरीजों को चिन्हित किया गया था, लेकिन 20 दिनों के अंतराल में डेंगू के मरीजों की संख्या दो से बढ़कर 24 पहुंच गई.

वहीं जिला अस्पताल में दिन-प्रतिदिन मरीजों की संख्या बढ़ रही है. यही नहीं अस्पताल में पैर रखने की भी जगह नहीं है. स्थानीय लोगों का कहना है कि जो संक्रमक रोग फैल रहे हैं. इसका अंदाजा जिला अस्पताल में जाकर मरीजों की भीड़ को देखकर लगाया जा सकता है.

ये भी पढ़ें-ललितपुर: दहेज में कार और 5 लाख रुपए न लाने पर दिया तीन तलाक, पति समेत 8 पर मुकदमा दर्ज

डेंगू की टेस्ट की रिपोर्ट मेडिकल कॉलेज से आई है. जहां भी डेंगू का पॉजिटिव केस आता है. गांव में जाकर निरोधात्मक कार्यवाही करा दी जाती है. सभी डेंगू के मरीज स्वस्थ्य हैं. कही से कुछ गलत सूचना नहीं आई है. अभी तक 24लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई है.
-डॉ. प्रताप सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details