ललितपुर: जिला अधिकारी ने मनरेगा में भ्रष्टाचार (corruption in mnrega Lalitpur) के आरोप में ग्राम विकास अधिकारी पर FIR दर्ज करने का आदेश दिया है. यह मामला जिले के ब्लॉक मड़ावरा विकास खंड का है.
जिले के ग्राम रमगड़ा में जिला पंचायत सदस्य वीर सिंह बुंदेला ने मनरेगा (Corruption in Lalitpur MNREGA Scheme) के तहत की जा रही धांधली की शिकायत प्रशासन से की थी. शिकायत को गंभीरता से लेते हुए मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार पांडेय ने 11 जुलाई को सहायक इंजीनियर की एक जांच टीम गठित की है. सहायक इंजीनियर लोक निर्माण विभाग (Assistant Engineer Public Works Department) नवनीत सिंह और सहायक अभियंता लघु सिंचाई विभाग (Assistant Engineer Minor Irrigation Department) शाश्वत राज ने 9 सितंबर को सीडीओ को रिपोर्ट सौंपी थी.
जिसमें ग्राम प्रधान तुलसी, तकनीकि सहायक परशुराम कोरी, ग्राम पंचायत सचिव कमलेश रिछारिया द्वारा की गई टेंडर प्रक्रिया को संदेहस्पद बताया गया है. वहीं, ग्राम पंचायत सचिव ने स्पष्टीकरण मुख्यविकास अधिकारी को दिया. जिसके आधार पर दोबारा जांच के लिए खंडविकास अधिकारी मड़ावरा को सौंपी गई. जिसमें पाया गया कि तत्कालीन सचिव शैलेन्द्र प्रजापति के समय में यह काम किए गए थे. जांच के बाद मुख्यविकास अधिकारी ने ग्राम पंचायत सचिव शैलेन्द्र प्रजापति को सस्पेंड करके FIR दर्ज करने के आदेश दिया है.