ललितपुर: जिले के थाना मडावरा में बुधवार की रात्रि एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में मडावरा पुलिस ने देवर की हत्या करने वाली भाभी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पकड़े गए आरोपियों के पास से वारदात में प्रयुक्त तमंचा भी पुलिस ने बरामद किया है.
घटना थाना मडावरा की 12 तारीख की है. भाभी और देवर का जमीन का विवाद चल रहा था. उसकी भाभी अपने प्रेमी को लेकर आई और तमंचे से युवक की हत्या कर दी थी. इसमें मुकदमा पंजीकृत हुआ था और लगातार दबिश दी जा रही थी. इनको गिरफ्तार करके जेल भेजा जा रहा है और वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.
-अवधेश कुमार विजेता, अपर पुलिस अधीक्षक