ललितपुर:उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में 4 दिन पहले स्वास्थ्य विभाग के ड्राइवर ने मंत्री और कुछ दबंगों पर गंभीर आरोप लगाते हुए आत्महत्या कर ली थी. अब यह मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इसको लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने ललितपुर पहुंचकर मृतक के परिजनों से मुलाकात की. साथ ही अजय कुमार लल्लू ने मामले की सीबीआई जांच की भी मांग की.
गौरतलब है कि सदर कोतवाली अंतर्गत मोहल्ला आजादपुरा निवासी राजकुमार दुबे ने बीते सोमवार को अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. राजकुमार दुबे स्वास्थ्य विभाग में ड्राइवर के पद पर तैनात थे. घटना के एक दिन बाद मृतक का एक वीडियो वायरल हुआ था. इसमें मृतक राजकुमार दुबे ने मंत्री मनोहर लाल पंथ और कुछ दबंगों के चलते आत्महत्या की बात कही थी. पूरे मामले को लेकर डीएम ने मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिये थे.
मृतक के परिजनों से मिलने के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि पूरे मामले को सदन में उठाया जाएगा. साथ ही सरकार से मामले में सीबीआई जांच की मांग करते हैं.