ललितपुरःजिले में कोरोना महामारी का कहर जारी है. जनपद में प्रतिदिन कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. इसी क्रम में गुरुवार को 18 नए कोरोना मरीज मिले हैं. जिसके बाद से जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. ललितपुर जनपद में अब तक 4 कोरोना संक्रमित लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं जिले भर में अब तक कुल 176 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं.
सीएमओ ने दी जानकारी
ललितपुर जिले में 18 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं. सीएमओ डॉ. प्रताप सिंह ने 18 नए कोरोना संक्रमण के मामलों की पुष्टि की है. सीएमओ डॉ. प्रताप सिंह ने बताया कि नए मरीज जिला मुख्यालय के अलग-अलग मोहल्ले रैदासपुरा, सिविल लाइन, नझाई बाजार, चौबयाना, आजादपुरा, ग्राम खिरिया, महरौनी से आए हैं. इन लोगों में बुखार, सर्दी, खांसी की शिकायत होने पर सैंपल लेकर कोरोना की जांच के लिए भेजे गए थे.