उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ललितपुर में कोरोना के 18 नए केस मिले, आंकड़ा पहुंचा 176

यूपी के ललितपुर जिले में 18 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं. जिले में अब संक्रमतों का आंकड़ा 176 पहुंच चुका है.

ललितपुर में कोरोना के 18 नए केस मिले
ललितपुर में कोरोना के 18 नए केस मिले

By

Published : Jul 23, 2020, 1:33 PM IST

ललितपुरःजिले में कोरोना महामारी का कहर जारी है. जनपद में प्रतिदिन कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. इसी क्रम में गुरुवार को 18 नए कोरोना मरीज मिले हैं. जिसके बाद से जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. ललितपुर जनपद में अब तक 4 कोरोना संक्रमित लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं जिले भर में अब तक कुल 176 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं.

सीएमओ ने दी जानकारी
ललितपुर जिले में 18 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं. सीएमओ डॉ. प्रताप सिंह ने 18 नए कोरोना संक्रमण के मामलों की पुष्टि की है. सीएमओ डॉ. प्रताप सिंह ने बताया कि नए मरीज जिला मुख्यालय के अलग-अलग मोहल्ले रैदासपुरा, सिविल लाइन, नझाई बाजार, चौबयाना, आजादपुरा, ग्राम खिरिया, महरौनी से आए हैं. इन लोगों में बुखार, सर्दी, खांसी की शिकायत होने पर सैंपल लेकर कोरोना की जांच के लिए भेजे गए थे.

भेजे गए सैंपलों में 18 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. फिलहाल कोरोना संक्रमित सभी मरीजों को इलाज के लिए एल-1 हॉस्पिटल तालबेहट रेफर कर दिया गया है. इसके अलावा मरीजों के परिजनों को क्वारंटाइन कर गली, मोहल्लों को सील कर दिया गया है. साथ ही प्रशासन सैंपल कलेक्ट करने की तैयारी में जुट गया है. कोरोना पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आए लोगों को चिंन्हित किया जा रहा है.

लोगों में फैली दहशत
ललितपुर जिले में कोरोना संक्रमण के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. जनपद में 18 नए कोरोना मरीज मिलने से लोगों में दहशत का महौल बना हुआ है. अब तक जिले में 4 कोरोना संक्रमित लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 176 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है. कोरोना संक्रमण के 176 मामलों में 4 मरने वाले लोग भी शामिल हैं.

इसे पढ़ें- कोरोना अपडेट: 24 घंटे में 2,308 नए मरीज, 34 मौतें

ABOUT THE AUTHOR

...view details