लखीमपुर खीरी:केंद्रीय गृह राज्य मंत्री और खीरी के सांसद अजय मिश्र टेनी के बड़े भाई उमेश मिश्र का निधन हो गया है. वे लंबी बीमारी पीड़ित थे. उमेश मिश्र जिला सहकारी बैंक के डायरेक्टर और संचालक मंडल में थे. इसके अलावा विश्व हिंदू परिषद के पूर्व जिलाध्यक्ष भी रहे. उनके निधन पर परिवार में शोक की लहर है.
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के भाई का निधन - उमेश मिश्र टेनी का निधन
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के बड़े भाई का गुरुवार की सुबह निधन हो गया. इससे परिवार में गम का माहौल है.
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के भाई उमेश मिश्रा को 2018 में कैंसर डायग्नोस हुआ था. उसके बाद लगातार उनका इलाज देश के विभिन्न बड़े अस्पतालों से चल रहा था. लेकिन गुरुवार सुबह उनका निधन (Union Minister Ajay Mishra brother passes away) हो गया. उनकी तबीयत पिछले चार सालों से खराब चल रही थी. उमेश मिश्र टेनी का निधन घर पर ही हुआ है. उनके निधन से परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है. भारतीय जनता पार्टी, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल तमाम संगठनों ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है.
पढ़ें-सीएम योगी कैबिनेट बैठक आज, मिल सकती है कई प्रस्तावों को मंजूरी