लखीमपुर खीरीः कोतवाली पुलिस ने मथना जंगल में चल रही एक अवैध शस्त्र की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. अवैध फैक्ट्री चला रहे दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से भारी मात्रा में तमंचे और शस्त्र बनाने के औजार बरामद हुए हैं. फिलहाल सभी पकड़े गए सभी आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया है.
जानकारी के अनुसार, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि मथना जंगल में अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री चल रही है. सूचना पाकर इंस्पेक्टर कोतवाली अजय मिश्रा ने एसआई शिव प्रकाश पांडे, दीपक राठौर, सिपाही विजय शर्मा, नागेश्वर, राहुल यादव, कौशलेंद्र मिश्रा, शुभम गंगवार और राम बहादुर यादव के साथ छापेमारी की. छापेमारी में पुलिस को जंगल के अंदर एक अवैध शस्त्र फैक्ट्री चलती हुई मिली.