उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखीमपुर तिकुनिया हिंसा मामले में पांच और फोटो जारी, पहचान बताने वाले को इनाम

लखीमपुर खीरी तिकोनिया हिंसा मामले (Lakhimpur Tikunia Violence Case) में एसआईटी (Sit) ने पांच और नए फोटो जारी कर आरोपियों की पहचान बताने की लोगों से अपील की है. पहचान बताने वालों का नाम और पता गुप्त रखा जाएगा.

लखीमपुर तिकुनिया हिंसा मामला.
लखीमपुर तिकुनिया हिंसा मामला.

By

Published : Nov 13, 2021, 7:55 AM IST

Updated : Nov 13, 2021, 11:48 AM IST

लखीमपुर खीरी:तिकोनिया हिंसा मामले (Lakhimpur Tikunia Violence Case) में एसआईटी (Sit) ने पांच और नए फोटो जारी कर आरोपियों की पहचान बताने की लोगों से अपील की है. यूपी पुलिस ने अपने टि्वटर हैंडल से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया है कि तिकुनिया मामले में दर्ज एफआईआर में कुछ और फोटोग्राफ्स मिले हैं, जो आरोपियों की पहचान के लिए रिलीज किए जा रहे हैं. पुलिस ने आरोपियों की पहचान बताने वाले का नाम-पता गुप्त रखने और इनाम दिए जाने का भी एलान किया है.

उत्तर प्रदेश पुलिस की तरफ से उसके टि्वटर हैंडल पर जारी की गई पांच फोटोग्राफ्स में से सभी फोटोग्राफ्स 3 अक्टूबर को प्रदर्शनकारी किसानों पर थार गाड़ी चढ़ाने के बाद के फोटोग्राफ्स हैं. इनमें बीजेपी कार्यकर्ताओं की पीट-पीटकर हत्या का आरोप उग्र भीड़ पर है. पुलिस ने कहा है कि एसआईटी की मदद के लिए यह पांच फोटो जारी किए जा रहे हैं. इसमें मौजूद लोगों की पहचान बताने वाले का नाम-पता पूरी तरीके से गुप्त रखा जाएगा.

लखीमपुर तिकुनिया हिंसा मामला.

यूपी पुलिस ने कहा है कि इन फोटोग्राफ पर मौजूद लोगों की पहचान बताने वालों की पहचान पूरी तरीके से गुप्त रखी जाएगी. इसके अलावा उन्हें इनाम भी दिया जाएगा. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वह एसआईटी के दफ्तर जाकर या जारी फोन नंबरों पर पुलिस को फोटोग्राफ्स में मौजूद लोगों की पहचान बता सकते हैं. पुलिस पहचान बताने वालों को इनाम भी देगी.

गौरतलब है कि तीन अक्टूबर को उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की अगवानी के लिए गृह राज्य मंत्री के गांव के पहले तिकुनिया कस्बे में किसान केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के बयान से नाराज होकर प्रदर्शन कर रहे थे और बीजेपी नेताओं का विरोध कर रहे थे. तभी दोपहर में एक थार स्कॉर्पियो और फॉर्च्यूनर गाड़ी ने किसानों को रौंद दिया था. इस हादसे में चार किसान और एक पत्रकार की मौत हो गई थी. तीन की थार से कुचलने से मौत हो गई थी. वहीं, तीन भाजपा कार्यकर्ताओं की भी हत्या का आरोप किसानों और उग्र भीड़ पर है.

लखीमपुर तिकुनिया हिंसा मामला.

हादसे में करीब एक दर्जन से ज्यादा किसान और पत्रकार घायल हुए थे. इस मामले में दो एफआईआर दर्ज करई गई थीं. इसमें किसानों की तरफ से दर्ज मामले में मुख्य आरोपी गृह राज्य मंत्री का बेटा आशीष मिश्र उर्फ मोनू है. इस मामले में 13 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं. वहीं, दूसरा मामला सुमित जायसवाल की तरफ से दर्ज कराया गया था. इसमें बीजेपी कार्यकर्ताओं की पीटकर हत्या का आरोप लगाया गया था. इस एफआईआर में भी चार लोगों को पुलिस अब तक गिरफ्तार कर चुकी है.

यह भी पढ़ें:योगी के बाद अब कैराना में पंचायत करेगा संयुक्त किसान मोर्चा, 12 दिसंबर को गरजेंगे राकेश टिकैत

इन सभी की रिमांड भी ली जा चुकी है और पूछताछ कर एसआईटी मामले में चार्जशीट लगाने की तैयारी कर रही है. मुख्य आरोपी आसीष मिश्र मोनू और दो अन्य आरोपियों की जमानत पर 15 नवम्बर को सुनवाई होनी है. इधर, सुप्रीम कोर्ट की बराबर तिकुनिया कांड पर चल रही निगरानी के चलते इसकी तफ्तीश और तेज हो गई है. एसआईटी ने अब पांच नए फोटो जारी कर पहचान बताने की अपील लोगों से की है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Nov 13, 2021, 11:48 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details